सार
आपकी छोटी-छोटी मिस्टेक भी कार की परफॉर्मेंस पर असर डाल सकती है। अगर कार की लाइफ बनानी है और उसे जल्दी खराब होने से बचाना है तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ऑटो डेस्क : कार खरीदना और उसे चलाना ही बड़ी बात नहीं होती है, उसे मेंटेन रखना भी जरूरी होता है। आजकल लोग अपनी ही गलतियों से कार की सेहत बिगाड़ रहे हैं। आपकी छोटी-छोटी मिस्टेक भी कार की परफॉर्मेंस (Best Car Performance Tips) पर असर डाल सकती है। अगर कार की लाइफ बनानी है और उसे जल्दी खराब होने से बचाना है तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और अपनी आदतों में कुछ बदलाव लाना होगा, ताकि गाड़ी बिना किसी खराबी के चलती रहे।
कार की परफॉर्मेंस कम करने वाली आदतें
1. टायर की हवा चेक न करना
बहुत से लोग ऐसे हैं, जो काफी समय बाद भी कार के टायर की हवा चेक नहीं करवाते हैं, जिसकी वजह से कार का परफॉर्मेंस गिर सकता है। गाड़ी के टायर में हवा कम होने के बावजूद अगर आप कार चलाते जा रहे हैं तो कई और समस्याएं आ सकती हैं। इसलिए टायर की हवा को हमेशा बेहतर बनाए रखें।
2. समय पर कार की सर्विस न कराना
नई गाड़ी लेनेके बाद बहुत से लोगों की आदत है कि सिर्फ ड्राइविंग पर ही फोकस बनाए रखते हैं। उन्हें यह भी याद नहीं रहता है कि कार की सही समय पर सर्विसिंग भी करानी होगी। क्योंकि एक समय के बाद कार भी मेंटेनेंस मांगती है। अगर समय पर गाड़ी का सर्विस नहीं करवाएंगे तो परफॉर्मेंस गिर जाएगी।
3. गियर में न स्टार्ट करें गाड़ी
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे अपनी गाड़ी को गियर में स्टार्ट करते हैं, ये बड़ी गलती मानी जाती है। कार को गियर में स्टार्ट करने पर क्लच प्लेट बहुत जल्दी खराब हो सकती है, इसका असर इंजन पर भी पड़ सकता है। इससे कार की परफॉर्मेंस बिगड़ सकती है।
4. खराब क्वालिटी का इंजन ऑयल
कुछ लोग पैसे बचाने के चक्कर में खराब क्वालिटी वाला इंजन ऑयल डलवा लेते हैं, जिससे इंजन की सेहत धीरे-धीरे बिगड़ने लगती है। खराब इंजन ऑयल का असर गाड़ी की परफॉर्मेंस पर भी तेजी से पड़ता है।
इसे भी पढ़ें
ड्राइविंग लाइसेंस करवाना है रिन्यू, जानें 5 Important पॉइंट्स, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़
कार की बैक सीट पर बैठकर नहीं लगाया Seat Belt तो बजेगा वार्निंग अलार्म, जानिए नया नियम