सार
दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत की तैयारियां जोरदार तरीके से चल रही हैं। कुछ ही देर में वे भारत की धरती पर होंगे। उनकी सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए गए हैं। यूएस प्रेसीडेंट का काफिला सबसे बड़ा होगा।
ऑटो डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) कुछ ही घंटों में दिल्ली आ जाएंगे। राजधानी में होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन में बाइडेन हिस्सा लेंगे। उनके अलावा इस समिट में दुनिया के तमाम देशों को राष्ट्राध्यक्ष भी आ रहे हैं। सभी की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन सबमें सबसे ज्यादा सुरक्षा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ही रहेगी। बाइडेन दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में ठहरेंगे। आइए जानते हैं उनका कितना बड़ा काफिला होगा...
दिल्ली में कितना बड़ा होगा जो बाइडेन का काफिला
बाइडेन के भारत दौरे को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, उनका काफिला बाकी राष्ट्राध्यक्षों की तुलना में काफी बड़ा है। यूएस के प्रेसीडेंट के काफिले में 60 गाड़ियां मौजूद रहेंगी। राष्ट्रपति के आगे-पीछे अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की गाड़ियां रहेंगी। इसके बाद भारत के टॉप कमांडोज और फिर पुलिस की गाड़ियां काफिले में होंगी। इन सबके बीच बाइडेन दुनिया की सबसे सेफ और पावरफुल कार द बीस्त में सवार होकर जी20 आयोजन स्थल प्रगति मैदान पहुंचेंगे।
हर रूट पहले से ही तय
दिल्ली में जो बाइडेन का प्लेन एयरफोर्स-1 के लैंड करते ही पहले से ही उनकी कार वहां मौजूद होगी। कार और प्लेन के चारों तरफ सीक्रेट सर्विस एजेंट्स का डेरा होगा। बाइडेन के उतरते ही उनका काफिला तेजी से होटल की तरफ निकलेगा। इसका पूरा रूट पहले से ही तैयार होगा। अगर कोई आपात स्थिति पैदा होती है तो तुरंत दूसरा रूट बदल लिया जाएगा, यह रूट भी पहले से ही तैयार होगा। इस रूट की जानकारी सिर्फ सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे अधिकारियों को ही होगी।
दिल्ली में जो बाइडेन का जबरदस्त स्वागत
दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत की तैयारियां जोरदार हैं। जी-20 समिट में हिस्सा लेने के दौरान ही पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बातचीत भी होगी। इस बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच कई समझौतें हो सकते हैं। फिलहाल जो बाइडेन का दिल्ली बेसब्री से इंतजार कर रही है।
इसे भी पढ़ें
G20 : अस्पताल, ऑफिस, सुइट...जानें कितना हाईटेक है जो बाइडेन का विमान