सार
जी20 समिट में आए कुछ खास मेहमानों के लिए सरकार ने 20 बुलेट प्रूफ लिमोजिन कार लीज पर ली है। ये कारें जितनी लग्जीरियस हैं, उतनी ही सेफ। इन कारों के लिए सरकार 18 करोड़ रुपए किराया चुकाएगी।
ऑटो डेस्क : G-20 समिट की मेजबानी को भारत तैयार है। विदेशी मेहमानों के रहने, खाने और सिक्योरिटी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। कुछ खास विदेशी मेहमानों के लिए सरकार ने 20 बुलेट प्रूफ लिमोजिन कारें (Limousine Cars) भी लीज पर ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए सरकार करीब 18 करोड़ रुपए का किराया चुकाएगी। लंबी और खूबसूरत दिखने वाली ये कारें काफी लग्जरी होती हैं। आइए जानते हैं आखिर इस कार में ऐसा क्या खास है, जो इसे इतना सेफ माना जा रहा है...
लिमोजिन कार कितनी खास
लिमोजिन कार हैचबैक और सेडान पैटर्न में है। कई कारें काफी लंबी भी होती हैं। कई देशों को राष्ट्राध्यक्ष के काफिले में ये कार शामिल होती है। लिमोजिन कार में आगे और पीछे के टायरों में काफी गैप होता है। इस कार में काफी स्पेस होता है। यह बिल्कुल ड्राइंग रूम जैसा हो जाता है। इस कार की सीट्स सोफे की तरह हैं। इसमें टेबल भी लगाए गए हैं। ज्यादा स्पेस होने से इसे काफी लग्जरी माना जाता है। अंदर कई तरह की सुविधाएं भी होती हैं। इसमें फ्रिज भी होता है।
लिमोजिन कार कितनी सेफ
बुलेटप्रूफ लिमोजिन कार लग्जरी होने के साथ काफी सेफ भी होती हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ही इन्हें वर्ल्ड लीडर के काफिले में शामिल किया जाता है। कहा जाता है कि इन कारों में सिर्फ कांच ही पूरी बॉडी ही बुलेटप्रूफ होती है। बुलेटप्रूफ लिमोजिन का गोलियां भी बाल-बांका नहीं कर सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की लिमोजिन कार तो कैमिकल अटैक और मिसाइल अटैक को भी झेल सकती है। कई कंपनियां बुलेटप्रूफ लिमोजिन तैयार करती हैं। इनमें कई आर्म्ड व्हीकल्स भी शामल हैं। जी20 में भारत सरकार ने जो कार लीज पर ली है, उसकी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। हालांकि, ये कहा जा रहा है कि ये गाड़ियां विदेशी मेहमानों का किसी भी स्थिति में सुरक्षा कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें
G20 Summit : कितनी पावरफुल है अमेरिकी राष्ट्रपति की कार, जो आ रही भारत