सार

अगस्त 2024 में जीप अपनी लग्जरी SUV ग्रैंड चेरोकी पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस कार को आप 12 लाख रुपए तक की बचत पर खरीद सकते हैं। इस कार का डिजाइन काफी प्रीमियम है।

ऑटो डेस्क : अगस्त 2024 में एक से बढ़कर दमदार एसयूवी पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है। ज्यादातर कंपनियां इस महीने अपने कारों पर हैवी डिस्काउंट दे रही हैं। टाटा और निसान के अलावा अमेरिकन कंपनी जीप भी अपनी लग्जरी SUV पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस कार का नाम Jeep Grand Cherokee है। इस एसयूवी को 12 लाख रुपए की बचत पर खरीद सकते हैं। कंपनी अपनी एसयूवी पर फुल कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जानिए इस कार की कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स हैं...

जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत

इस एसयूवी में 2.0l टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी ने लगाया है, जिसे 8-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इसमें अलग-अलग मोड्स और क्वाड्रा-ट्रैक 4x4 का इस्तेमाल भी किया गया है। इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेदर सीट देखने है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Jeep Grand Cherokee price in India) 80.50 लाख रुपए है।

Jeep Grand Cherokee का डिजाइन

5 सीटर एसयूवी चेरोकी में ग्रिल डिजाइन दी गई है, जो इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देती है। इस फुल लग्जरी एसयूवी के इंटीरियर में 10 इंच का हेड्स अप डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन रेडियो, 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल लगा है। अपने सेगमेंट की यह पहली एसयूवी है, जिसमें 10.25-इंच पैसेंजर डिस्प्ले मिलती है।

Jeep Grand Cherokee कितनी सेफ एसयूवी

ग्रैंड एसयूवी चेरोकी को कई सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें ADAS, फुल-स्पीड फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग प्लस पेडेस्ट्रियन इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, स्टॉप एंड गो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट और क्रॉस पाथ डिटेक्शन सिस्टम, पैसिव पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम, ड्राइवर एक्टिविटी डिटेक्शन सिस्टम और एक्टिव लेन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स हैं। इसके अलावा इस कार में वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है, जो कहीं भी टकराने से पहले एक्टिव हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें

2 लाख तक सस्ती मिल रही Tata की धांसू कार, गजब है डिस्काउंट

 

बेस्ट सेलिंग मिडसाइज सेडान में Volkswagen Virtus सबसे आगे, देखें List