सार
Hyundai Motor Group ने साल 2026 तक अपने Global इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री का टारगेट 1 मिलियन यूनिट से बढ़ाकर 1.7 मिलियन यूनिट कर दिया है। इसमें 56 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पूरी दुनिया की जरुरतों को पूरा करने के लिए हुंडई अब तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन की तरफ बढ़ेगी।
ऑटो डेस्क, Hyundai aims to sell 17 lakh vehicles by 2026। हुंडई मोटर ग्रुप ने आने वाले पांच सालों में बिक्री का बड़ा टारगेट सेट किया है। कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की सैलिंग का टारगेट 2026 में बढ़ाकर 1 मिलियन यूनिट से 1.7 मिलियन यूनिट कर दिया है। कंपनी के प्रमुख अधिकारी ने कहा कि पूरी दुनिया में ईवी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए हुंडई ने कमर कस ली है। हुंडई मोटर के सीईओ चांग जे-हून (Hyundai Motor CEO Chang Jae-hoon) ने यूएस बेस्ड कंपनी Automotive News को दिए एक इंटरव्यू के दौरानअपने इरादे जाहिर किए हैं। हुंडई साल 2026 तक अपने ईवी बेड़े में ईवी व्हीकल को मौजूदा वाहनों से दुगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
साल 2022 में 220,000 ईवी सैलिंग का लक्ष्य
हुंडई मोटर्स के सीईओ चांग ने कहा, "यह बहुत Ambitious प्लान है। साल 2022 में हम पूरी दुनिया में लगभग 220,000 ईवी सैलिंग करने पर आगे बढ़ रहे हैं। ये मौजूदा साल से लगभग 56 प्रतिशत अधिक है।" चांग के मुताबिक updated sales target हुंडई मोटर और उसके सहयोगी किआ कॉर्प और हुंडई मोटर के independent premium brand Genesis की सेल मिलाकर तय की गई है।
carbon neutrality की तरफ बढ़ रही कंपनी
Yonhap news agency report के मुताबिक इससे पहले हुंडई ने 2025 तक global EV target 5,60,000 यूनिट्स और किआ को 5,00,000 यूनिट्स निर्धारित किया था। हालांकि इसमें अब बड़ा इजाफा किया गया है। चांग ने कहा कि हुंडई ऑटोमेकर जीरो कार्बन उत्सर्जन (zero carbon emissions) की दिशा में बढ़ रही है। इस वजह से हम इलेक्ट्रिक वाहन पर पूरा फोकस कर रहे हैं। इसे हम तेज गति से आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा, "2035 में, यूरोप में 100 प्रतिशत carbon neutrality होगी। इसके बाद अमेरिका के बाजारों में हम इसी स्पीड को कायम रखेंगे।
अमेरिकी बाजार में बढ़ायेंगे वाहन
अमेरिकी बाजार के बारे में चांग ने कहा कि हुंडई यहां 2025-2026 तक अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए production development program को छोटा कर रही है, यह कहते हुए कि 2030 तक ईवी से कुल बिक्री का 50 प्रतिशत खरीदने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 23 Dec 2021: इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में इजाफा, देखें रेट
कमाल का है Tesla का Auto Pilot सिस्टम, जानिए कैसे कार में हुआ Tesla Baby का जन्म
मारूति की ये बेहद सस्ती 7 सीटर कर ले जाएं 10 हजार की मंथली EMI पर, Commercial भी कर सकते हैं
Round up 2021 : करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कारें हुई लॉन्च, देखें 10 कारों के धांसू फीचर, दमदार इंजन