सार

एमजी मोटर इंडिया की  गुजरात के हलोल में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है, कंपनी यहां बनी MG Hector  से Export शुरू करने का ऐलान किया है। एमजी हेक्‍टर का एक्सपोर्ट नेपाल को किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे जबरदस्त  रिस्पॉन्स मिला है, करीब ढाई साल में 72,500 लोगों ने एमजी हेक्टर कार खरीदी है।

ऑटो डेस्क, MG Hector Price Features Sale Export : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने देश में तैयार अपनी व्हीकल को दक्षिण एशियाई देशों में निर्यात (MG Car Export Begins In South Asian Market) करना प्रारंभ किया है । कंपनी नेपाल की सड़कों पर अपनी कार उतारने जा रही है। एमजी हेक्टर एक्सपोर्ट (MG Hector Export) को नेपाल में लॉन्च किया जा रहा है। एमजी मोटर्स काफी समय से एशियाई देशों में अपने वाहन एक्सपोर्ट करने की प्लानिंग कर रही है। 

गुजरात मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में हो रहा प्रोडक्शन
एमजी मोटर इंडिया की  गुजरात के हलोल में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है, कंपनी यहां बनी MG Hector  से Export शुरू करने का ऐलान किया है। एमजी हेक्‍टर का एक्सपोर्ट नेपाल को किया जाएगा। एमजी मोटर इंडिया ने दो साल (6 मई 2019) पहले ही भारत में अपनी कारों का commercial production शुरू किया था और अपनी पहली कार एमजी हेक्‍टर जून 2019 में लॉन्‍च की थी।

72,500 भारतीयों ने खरीदी एमजी हेक्‍टर एसयूवी
एमजी हेक्‍टर को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और करीब ढाई साल में 72,500 लोगों ने एमजी हेक्टर कार खरीदी है। हाल ही में इस ब्रिटिश कंपनी ने एमजी ऐस्टर नाम की बेहतरीन एसयूवी लॉन्च की है। इसे भी भारत में खासा पसंद किया जा रहा है। बहरहाल कंपनी का उत्पादन बढ़ने से देश में रोजगार के और अधिक अवसर पैदा होंगे। 

नेपाल को एक्सपोर्ट शुरु
South Asian countries में एक्सपोर्ट शुरू करने के बारे में एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के President और एमडी राजीव चाबा ( Rajeev Chaba) ने कहा कि एमजी मोटर इंडिया तेजी से अपना दायरा बढ़ा रही है। कंपनी लगातार नए मार्केट में एंट्री कर रही है। इसी प्रयास के तहत हम एमजी को नेपाल में लॉन्च करने जा रहा हैं। उन्होंने ने कहा कि एमजी हेक्‍टर ने भारतीय ऑटो स्‍पेस जैसी प्रोग्रेसिव और अग्रेसिव ऑटो इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत की है। हम एमजी हेक्‍टर को नेपाल में लॉन्‍च कर अपना मार्केटिंग कैप को  बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-
किंग साइज TOYOTA FORTUNER की हुई बंपर सेल, HYUNDAI TUCSON, MAHINDRA XUV700 इसके मुकाबले बहुत पीछे
Hyundai की Ioniq 5 Electric SUV के फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग, 2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर की रेंज 481 km
17 करोड़ की लागत से बना Driving institute, यहां से ट्रेनिंग के बाद सरकारी नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता
2022 Ducati DesertX की हुई ग्लोबल लॉन्चिंग, धांसू बाइक को सड़क ही नहीं पहाड़ों पर भी दौड़ाइये