सार
किआ इंडिया 3 अक्टूबर, 2024 को भारतीय बाजार में दो नई कारें लॉन्च करने वाली है। पहली कार अपडेटेड किआ कार्निवल एमपीवी सेगमेंट में है और दूसरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की Kia EV9 है।
ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए किआ इंडिया (Kia India) दो बेहतरीन कारें लेकर आ रही है। 3 अक्टूबर, 2024 को अपनी ये कारें भारतीय मार्केट में आ जाएंगी। पहली कार अपडेटेड किआ कार्निवल एमपीवी सेगमेंट में है तो दूसरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की Kia EV9 है। अभी भारत में किआ की सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और EV6 बिक रही है। इन कारों को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। आइए जानते हैं कंपनी की दोनों अपकमिंग कारों में क्या खास है...
Kia Carnival के अपडेटेड वर्जन की खूबियां
किआ कार्निवल के अपडेटेड वर्जन में इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इस कार को 7, 9 और 11-सीटर में खरीद सकते हैं। इस कार के ग्लोबल मॉडल में 1.6-लीटर का टर्बो पैट्रोल हाइब्रिड इंजन और 3.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। भारत में आने वाले मॉडल में 2.2-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 197bhp की मैक्सिमम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। रिपोर्ट्स के शुरुआती इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
Kia EV9 की कीमत
किआ की दूसरी कार जो भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है, वो फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार किआ EV9 है। इससे पहले कंपनी की इलेक्ट्रिक कार किआ EV6 भारतीय सड़कों पर दौड़ती दिखाई देती है। ग्लोबल लेवल पर चल रही किआ EV9 में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 14-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में आ रही EV9 की रेंज सिंगल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 करोड़ रुपए हो सकती है।
भारत में इलेक्ट्रिक कारें
भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा है। टाटा देश में बिक रही कुल इलेक्ट्रिक कारों का 65% अकेले ही बेचती है। इनमें कर्व ईवी, नेक्सन ईवी, पंच ईवी, टियागो ईवी और टिगोर इलेक्ट्रिक जैसी कारें हैं।
इसे भी पढ़ें
क्या आपकी गाड़ी का माइलेज है कम, तो हो सकते है ये कारण, यहां जानें
Mahindra की 3 धांसू इलेक्ट्रिक SUV जल्द होंगी लॉन्च, जानें रेंज और फीचर्स