सार

मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा-हुंडई तक इस साल अपनी नई कारें लेकर आ रही हैं। अपकमिंग कारों की लिस्ट में पेट्रोल और डीजल के साथ इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं। इनमें से कुछ गाड़ियां अपने अपडेटेड वर्जन में आ रही हैं।

ऑटो डेस्क : नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। इस साल कई दिग्गज कंपनियां एक से बढ़कर एक जबरदस्त कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा-हुंडई तक शामिल हैं। अपकमिंग कारों की लिस्ट में पेट्रोल और डीजल के साथ इलेक्ट्रिक कारें (Upcoming Cars in India) भी शामिल हैं। यहां जानिए इस साल आने वाली बेहतरीन कारों के बारें में...

  1. Mahindra Thar 5-Door

ऑफ-रोड एसयूवी थार का 5-डोर वर्जन ज्यादा स्पेस और कंफर्ट के साथ आने वाली है। इसमें दो इंजन 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर का डीजल का ऑप्शन होगा। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए हो सकती है। मार्च 2024 में इस एसयूवी को कंपनी लॉन्च कर सकती है।

2. Mahindra XUV300 Facelift

महिंद्रा की ही कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन नए डिजाइन और फीचर्स के साथ इसी साल मार्च में लॉन्च हो सकती है। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। इसे कंपनी 9 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

3. Maruti Swift 2024

इस पॉपुलर हैचबैक इस साल नए अवतार में देखने को मिलेगी। नए डिजाइन, इंटीरियर और टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी इसे 1.2 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ लाएगी। जिसका माइलेज और परफॉर्मेंस पहले से और भी ज्यादा बेहतर होगा। इस कार को कंपनी इसी साल मार्च में 6 लाख रुपए के आसपास ला सकती है।

4. Tata Curve

टाटा कर्व कूपे डिजाइन एसयूवी है। जिसकी पोजिशन नेक्सन के ऊपर रहेगी। टाटा की यह पहली कूपे एसयूवी है। इसी साल छमाही में यह देश में लॉन्च की जा सकती है। इस कार का लंबे समय से इंतजार चल रहा है।

5. Maruti Suzuki EVX

इस साल फेस्टिव सीजन में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी दस्तक देगी। इसे टोयोटा के 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर मारुति डिजाइन करेगी। मारुति सुजुकी की तरफ से पहले ही बता दिया गया है कि उसकी पहली ईवी में ADAS तकनीक, एक फ्रेमलेस रियरव्यू मिरर और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई जबरदस्त और एडवांस फीचर्स होंगे।

6. Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा पर बेस्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी इस साल के अंतर तक पेश की जा सकती है। इसका डिजाइन और स्टाइल अपडेटेड क्रेटा की तरह ही होगा। इसमें एलजी केमिकल के 45kWh बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा।

7. Mahindra Bolero Neo Plus

महिंद्रा की सब कॉम्पैक्ट एमयूवी बोलेरो नियो का बड़ा वर्जन होगी। 9 सीटर कैपेसिटी में आने वाली इस एमयूवी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 100 बीएचपी का पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

एमजी कॉमेट ईवी ने दाम में की जबरदस्त कटौती, बन गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार...जानें कीमत

 

मारुति वैगन आर के फ्लेक्स फ्यूल वर्जन ने मचाया तहलका, जानें खासियत