सिर्फ 60 मिनट में 1.76 लाख बुकिंग, जानें क्या खास है महिंद्रा की इस गाड़ी में...महिंद्रा ने हाल ही में थार का 5-डोर वर्जन, थार रॉक्स, लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती 60 मिनट में ही 1.76 लाख से ज़्यादा बुकिंग दर्ज की गई हैं.