Vladimir Putin Car: रूसी प्रेसीडेंट पुतिन की कार एक चलता-फिरता किला है। बुलेटप्रूफ ग्लास, रन-फ्लैट टायर और एडवांस ऑटोनॉमस डिफेंस सिस्टम इसे दुनिया की सबसे सेफ प्रेसीडेंशियल कार बनाते हैं, जो ट्रंप की 'द बीस्ट' से भी पावरफुल मानी जाती है।
Russian President Car Top 5 Features: भारत दौर पर आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन की लाइफस्टाइल के साथ उनकी कार ऑरस सीनेट लिमोजिन (Aurus Senat Limousine) की भी खूब चर्चाएं हैं। यह कोई आम कार नहीं है, यह चलता-फिरता किला है, जो सेफ्टी और ताकत दोनों में दुनिया की कारों से बहुत आगे है। 7 टन वजनी (7,000 किलो) ये कार टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी और लग्जरी में कमाल है। इसे दुनिया की सबसे दमदार प्रेसीडेंशियल कार कहा जाता है। यह अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनॉल्ड ट्रंप की कार 'द बिस्ट' से भी पावरफुल मानी जाती है। आइए जानते हैं इसके सुपर फीचर्स के बारें में...
पुतिन की कार कितनी खास?
पुतिन की कार ऑरस सीनेट लिमोजिन का वजन 7.2 टन है। इस कार का एक-एक पार्ट इतना हैवी और मजबूत है कि इसे हाथ से खोलना लगभग नामुमकिन है। इसका डोर वेट ही 900 किलो का है, जो सिर्फ हाइड्रोलिक सिस्टम से ही खुल पाता है। सबसे चौंकाने वाली बात कि ये कार टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे से दौड़ती है, जो अमेरिका के राष्ट्रपति की कार 'The Beast' से लगभग दोगुनी तेजी है।
पुतिन की कार के टॉप 5 फीचर्स
1. काउंटर अटैक सिस्टम
अगर इस कार के पास कोई भी दुश्मन आया, तो कार खुद जवाब देती है। इसमें काउंटर अटैक सिस्टम लगा है। दुश्मन गाड़ी के पास आए नहीं कि कार खुद ही टियर गैस फायर कर देती है। इसका टियर गैस लॉन्चर सिस्टम भीड़ कंट्रोल में भी शानदार है। कार में स्मोक स्क्रीन सिस्टम भी लगा है, जो एक बटन दबाते ही कार के चारों तरफ एक मोटा धुएं का पर्दा बन जाता है, जिससे कार दुश्मन की नजर से ही गायब हो जाती है।
2. खुद बुझाती है आग
कार में फायर सप्रेशन सिस्टम भी लगा है, जो पलभर में आग बुझा देती है। अगर कार पर हमला हो जाए, बम ब्लास्ट हो जाए या आग लग जाए तो कार का सेंसर खुद एक्टिव होकर फायर एक्सटिंग्विशर सिस्टम ऑन कर देता है। ये सिस्टम सेकंडों में आग को काबू कर लेता है।
3. कोई छू भी नहीं सकता कार
पुतिन की कार में इलेक्ट्रिक शॉक सिस्टम भी लगा है, जिससे हमलावर छू भी नहीं सकता है। अगर कोई कार का दरवाज़ा या हैंडल पकड़ने की कोशिश करे, तो कार इलेक्ट्रिक शॉक छोड़ सकती है। मतलब कार को हाथ लगाना भी खतरनाक हो सकता है।
4. 360° ऑटोनोमस डिफेंस सिस्टम
यह कार खतरा दिखते ही अलर्ट मोड पर चली जाती है। इसका 360° ऑटोनोमस डिफेंस सिस्टम लगातार चारों तरफ निगरानी करता है। जैसे ही कोई संदिग्ध मूवमेंट आती है, सुरक्षा टीम को अलर्ट, ड्राइवर को रूट बदलने का मैसेज भेजती है। इसका कम्युनिकेशन सिस्टम एक्टिव हो जाता है। यहां तक कि परमाणु हमले में भी बचाव मोड ऑन हो जाता है। इसमें इमरजेंसी बैक गेट है, जो किसी भी हालत में बच निकलने लायक बनाती है। अगर फ्रंट एरिया खतरे में हो, तो पीछे से एक हिडन बैक एग्ज़िट भी दिया गया है। इसका इंजन बेहद पावरफुल है। इसमें 4.4 लीटर, V8 इंजन लगा है, जिसकी पावर 598 HP की है। कार 0 से 100 स्पीड सिर्फ 6 सेकंड में पकड़ सकती है। कार के साथ एक अलग इलेक्ट्रिक मोटर (40–48 HP) भी लगाई गई है, जो जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा पावर देती है।
5. टायर फटने पर भी नहीं थमती रफ्तार
ऑरस सेनेट के टायर इतने एडवांस्ड हैं कि अगर चारों टायर फट भी जाएं, फिर भी कार 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती रहती है। इसके अलावा इसमें 6 सेमी मोटा ग्लास लगा है। कार की खिड़कियां इतनी मोटी हैं कि AK-47, असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड, स्नाइपर फायर भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर बाहर जहरीली गैस छोड़ दी जाए, तो कार का एयर कम्प्रेशन सिस्टम तुरंत एक्टिव होकर कार के अंदर फ्रेश ऑक्सीजन देने लगता है।
इसे भी पढ़ें- फेक आईडी, फुल सिक्योरिटी और स्पेशल ट्रेनिंग..जानें कैसी है पुतिन के बच्चों की लाइफ
इसे भी पढ़ें- पुतिन की बेटियां क्या करती हैं? जानिए उनकी सीक्रेट लाइफ
