Upcoming SUVs in India: इंडियन सड़कों पर इस समय SUV सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का धाक है। लेकिन, अब इस एसयूवी को टक्कर देने के लिए तीन जबरदस्त कार लॉन्च हो रही है। वोक्सवैगन, एमजी और फोर्ड भारत में धमाकेदार एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है।
KNOW
Upcoming SUVs in India: अगर आपके दिमाग में आने वाले कुछ महीनों में एक लग्जरी कार घर लाने का प्लान बन रहा है, तो यह खबर आपके लिए ही है। फुल साइज SUV सेगमेंट में बीते 1 दशक से इंडियन ऑटो मार्केट में टोयोटा कंपनी की फॉर्च्यूनर का जलवा रहा है। इस एसयूवी ने इंडियन सड़कों पर ऐसा धूम मचाई है, कि इसके आगे फोर्ड एडवेंचर (Ford Adventure), पजेरो (Pajero) और जीप मेरेडियन (Jeep Meredian) पूरी तरह फीकी दिखी है। लेकिन, अब इस सेगमेंट में 3 न्यू 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी का आगमन होने जा रहा है। आइए उनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Volkswagen Tairon (वोक्सवैगन टायरोन)
टोयोटा फॉर्च्यूनर को चैलेंज करने के लिए वोक्सवैगन टायरोन की एंट्री होने जा रही है। इसे टिगुआन का बड़ा और अपडेटेड वर्जन कहा जा रहा है। इसे कार बार इंडियन सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी इसे अक्टूबर 2025 तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसमें पावरट्रेन के तौर पर 2.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि वोक्सवैगन के औरंगाबाद प्लांट में लोकल असेंबल की जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Car Discount: एक झटके में ₹1.54 लाख सस्ती हो गई ये प्रीमियम कार, 29 का है माइलेज, जानें खूबियां
Ford Adenvor (फोर्ड एंडेवर)
टोयोटा फॉर्च्यूनर की पॉपुलैरिटी को कम करने के लिए फोर्ड एंडेवर की मार्केट में एंट्री होने जा रही है। साल 2026 में कंपनी की वापसी भारत में होने वाली है। ऐसे में अब बड़ी उम्मीद यह जताई जा रही है कि एंडेवर इंडियन मार्केट में दोबारा से आएगी। अपनी शानदार ऑफ रोड परफॉर्मेंस, दमदार राइड क्वालिटी और प्रीमियम फीचर्स की वजह से एंडेवर ग्राहकों का दिल जीत चुकी है। अगर इस कार ने दोबारा से भारत में कदम रखा, तो फॉर्च्यूनर की होश उड़ने वाली है।
MG Majestor (एमजी मेजेस्टर)
एमजी मोटर इंडिया कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप SUV मेजेस्टर को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। कंपनी इसे प्रीमियम MG सेलेक्ट डीलरशिप से सेल करेगी। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि मेजेस्टर के आने के बाद भी कंपनी ग्लॉसटर को बंद नहीं करेगी। चीन स्पेक Maxus D90 बेस्ड इस SUV में ड्युअल 12.3 इंच स्क्रीन, LEVEL ADAS 2और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- देश की सबसे सस्ती कार पर मिल रही ₹55000 की छूट! कीमत और 5 खूबियां देख बोलेंगे-Must Buy
