सार
Ducati का का दावा है कि Scrambler Desert Sled Fasthouse को उन सवारियों के लिए डिजाइन किया गया है जो ऑफ-रोड मोटरसाइकिल चलाना पसंद करते हैं। भारत में इस बाइक की कीमत मात्र 10.99 लाख रुपए है। देश में इस लिमिटेड एडीशन बाइक की 800 यूनिट उपलब्ध कराई गई हैं।
ऑटो डेस्क । डुकाटी ने सोमवार को Scrambler Desert Sled Fasthouse के लॉन्चिंग का ऐलान किया है। ये शानदार बाइक स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेज का नेक्सट एडीशन है। इसके लिमिटेड एडीशन ही बाजार में बिक्री के लिए लाए गए हैं। एक बाइक की कीमत कीमत ₹10.99 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है। देश में इस लिमिटेड एडीशन मोटरसाइकिल की 800 यूनिट उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि सभी यूनिट की बिक्री पहले ही हो चुकी है।
एग्रीमेंट सेलिब्रेट करने के लिए बनाई स्पेशल बाइक
मोटरसाइकिल को डुकाटी स्क्रैम्बलर ( Ducati Scrambler ) और apparel brand Fasthouse के बीच सहयोग (collaboration) को सेलिब्रेट करने के लिए इसे विशेष रुप से बनाया गया है। प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी का का दावा है कि स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड फास्टहाउस को उन सवारियों के लिए डिजाइन किया गया है जो ऑफ-रोड मोटरसाइकिल चलाना पसंद करते हैं। यानि अब आप इस शानदार बाइक को लेकर माउंटेन की रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं।
Ducati की सबसे सस्ती बाइक कीमत 7.99 लाख
बाइकदेखो की रिपोर्ट मुताबिक भारत में इससे पहले डुकाटी की सबसे सस्ती बाइक डुकाटी Ducati Scrambler 800 है जिसकी कीमत 7.99 लाख है। वहीं, डुकाटी की सबसे महंगी बाइक पैनिगल वी4 (₹ 54.90 लाख) है। भारत में पैनिगल वी4 (₹ 23.50 लाख), Scrambler 800 (₹ 7.99 लाख), Streetfighter V4 (₹ 19.99 लाख) डुकाटी की सबसे पॉपुलर बाइक्स हैं। जल्द ही पैनिगल वी4 , Hypermotard 950 भी डुकाटी के बेड़े में शामिल होंगी जिन्हें अनुमानित तौर पर 2021 में लॉन्च किया जाएगा। देश में बाइक शौकीनों के लिए Ducati ने स्पेशल एडीशन लॉन्च करदिया है। वहीं कंपनी का दावा है कि भारत में बेचे जाने वाली सभी 800 बाइक पहले ही बुक की जा चुकी हैं।
डुकाटी बाइकें Price List 2021 in India
मॉडल एक्स-शोरूम कीमत
पैनिगल वी4 ₹. 23.50 - 28.40 लाख.
Scrambler 800- ₹. 7.99 - 9.80 लाख.
Streetfighter V4- ₹. 19.99 - 23.19 लाख.
Monster- ₹. 10.99 - 11.24 लाख.
एक्स-डायवेल- ₹. 18 - 22.60 लाख.
ये भी पढ़ें-
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021: हरियाणा में भी पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दिवाली सहित इन पर्वों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में