सार

Next Gen Maruti Suzuki Celerio में 1.0 लीटर K10C K Series ड्यूलजेट, ड्यूल VVT (variable valve timing) पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। मारुति सिलेरियो LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम और 7 वेरियंट में उपलब्थ कराई जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह कार 26 किमी प्रति लीटर तक का Mileageदेगी।

ऑटो डेस्क । भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)  न्यू जेनेरेशन सिलैरियो (Next Gen Maruti Suzuki Celerio) हैचबैक को 10  नवंबर 2021 यानि बुधवार को  लांन्च कर देगी । इस सस्ती कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। दरअसल देश में मारूति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं। मारूति की कारें कम मेंटेनेस और सस्ती होने की वजह से भारत में बहुत पसंद की जाती हैं। मीडियम रेंज की कारों में मारूति की सिलेरियो की मांग बहुत ज्यादा है। कंपनी ने इस  न्यू जेनेरेशन सिलैरियो में काफी कुछ बदलाव किया है।  

26 किमी प्रति लीटर की देगी माइलेज
मारुति सुजुकी की न्यू सिलेरियो 2021 बाजार में बिक्री के लिए तैयार है। कंपनी ने धनतेरस के दिन 2 नवंबर को इसकी बिक्री का औपचारिक ऐलान कर दिया था। कंपनी ने सिलेरियो के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी थी। अब ये कार जल्द  ही  भारत की सड़कों पर फर्राटे भरती नजर आएगी। कंपनी का दावा है कि यह कार 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

11,000 रुपए देकर कराएं बुक  
इस शानदार गाड़ी को 11,000 रुपए जमा करके बुक किया जा सकता है।  सिलेरियो कार में कई सारे शानदार फीचर्स ऐड किए गए हैं। इसका एक्सटीरियर लुक बदला गया है। वहीं इंटीरियर में भी काफी शानदार चेंजेस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नई सेलेरियो को कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर रेडी किया जा रहा है। बता दें कि मारूति की स्विफ्ट, सियाज, बलेनो, एस-प्रेसो जैसे मॉडल्स भी इसी प्लेटफॉर्म पर विकसित किए गए हैं। यह प्लेटफॉर्म कार को शानदार परफॉर्मेंस, सुरक्षा और माइलेज देता है।

5 लाख रुपये हो सकती है कीमत
मारुति सिलेरियो LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम और 7 वेरियंट में उपलब्थ कराई जाएगी। इस कार में 6 कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, मल्टी फंक्शनल स्टीरियरिंग व्हील, डुअल एयरबैग समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस हैचबैक को करीब 5 लाख रुपये ( अनुमानित कीमत) तय की जा सकती है। हांलाकि इसकी कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के दौरान ही किया जाएगा।

K10C K Series ड्यूलजेट, ड्यूल VVT इंजन मिलेगा
मारुति कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक  नई सिलेरियो में 1.0 लीटर K10C K Series ड्यूलजेट, ड्यूल VVT (वेरियेबल वॉल्व टाइमिंग) पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। सिलैरियो के करेंट जेनेरेशन मॉडल में 1.0 लीटर गैसोलीन यूनिट दी गई है जो 67bhp पावर जेनेरेट करता है।  सिलेरियो के नए एडीशन में माइलेज बढ़ाने के लिए स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है।  

डिजाइन को किया गया है अपडेट
मारुति सिलेरियो डिजाइन जो बदलाव किए गए हैं, उसके मुताबिक सिलेरियो के फ्रंट पर एक नई ग्रिल दी गई है। इसमें क्रोम एक्सेंट दिया गया है। येबदलाव इसके लुक को बहुत रिच बनाता है। ऑल-न्यू सिलेरियो  कार में हेड लाइट डिजाइन को भी अपडेट किया गया है । वहीं  बॉडी कैरेक्टर लाइन्स को ऐड किया गया है। यदि इस कार ओवरऑल प्रोफाइल देखा जाए तो सिलेरियो अब पहले से ज्यादा राउंड शेप में आ गई है। 

मारूति ने इस साल लॉन्च नहीं की कोई नई गाड़ी
कोरोना संकट और चिप की कमी के चलते मारुति कंपनी की इस साल की लॉन्च होने वाली पहली कार है। लॉंचिंग के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि  हमें पूरा भरोसा है कि  ऑल-न्यू सिलेरियो एक बार फिर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में सेल को बढ़ाने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें- 
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021: हरियाणा में भी पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दिवाली सहित इन पर्वों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में