सार

Royal Enfield की 650cc बाइक अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती है। ये कंपनी का सबसे महंगा मॉडल हो सकता है। इसमें दमदार इंजर और शानदार फीचर दिए जाएंगे। देखें भारत में इस बाइक की टक्कर किसके साथ होगी.. 

ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लगातार अपनी बाइक की कीमतों में इजाफा करती जा रही है। वहीं उसकी बाइक की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। रॉयल एनफील्ड  की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इंडियन मार्केट में लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते  हुए, कंपनी कई नई बाइक इंट्रोड्यूस कराने की योजना बना रही है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में  i New-Generation Classic 350 लॉन्च की थी। इसके बाद कंपनी जल्द ही  650 सीसी क्रूजर बाइक लॉन्च कर सकती है। 

ये भी पढ़ें- अब कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें ! सरकार बदलने जा रही क्रूड ऑयल की खरीदी पर रणनीति

रॉयल एनफील्ड की भारतीय बाजार में होगी सबसे महंगी बाइक
 650 सीसी क्रूजर बाइक को सड़कों पर देखा गया है, दरअसल इसे टेस्टिंग के जरिए परखा जा रहा है, कई बार ये दमदार मोटर साइकिल नजर आ चुकी है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं कि रॉयल एनफील्ड इसे जल्द ही भारतीय बाजारों में उतारेगी। एक्सपर्ट की मानें तो  Royal Enfield की ये बाइक भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे महंगा मॉडल हो सकता है। इस बाइक की टक्कर Kawasaki Vulcan S जैसी बाइक के साथ होगी। 

ये भी पढ़ें- फैन ने Mahindra Thar पर पेंट कराए फेमस डायलॉग तो अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिक, आनंद महिंद्रा ने किया

मिलेगा दमदार इंजन  
रॉयल एनफील्ड  23 – 28 November 2021 को इटली के मिलान में होने जा रहे EICMA 2021 इवेंट में नए 650cc क्रूजर को लॉन्च  कर सकती है। इसके अलावा भी कंपनी कई मॉडल को यहां पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक 650cc क्रूजर में कंपनी 650 ट्विन (कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650) वाले ही प्लेटफॉर्म और इंजन उपलब्ध कराएगाी। ये 648cc का ट्विन सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन होगा, जो 47 hp की दमदार पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

ये भी पढ़ें- Ola Electric Scooter की डिलेवरी के पहले टेस्ट राइड का ऑफर, आखिर कंपनी को क्यों उठाना पड़ा ये

 रेट्रो लुक देने में जुटी कंपनी
कंपनी इस नई बाइक को रेट्रो लुक दे सकती है। इसके हेडलैंप राउंड  और रियर व्यू मिरर के साथ क्रोम डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और टियरड्रॉप शेप टर्न इंडिकेटर मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक 650cc क्रूजर में  चौड़े हैंडलबार के साथ लार्ज विंडस्क्रिन भी दी जाएगी। रॉयल इनफील्ड की इस बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रिपर नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- मुसाफिर हूं यारों.. ना चालक, ना ठिकाना..' बिना ड्राइवर के बाइक चलती देखी तो Anand Mahindra

Shotgun 650 नाम कराया है रजिस्टर्ड
इस मोटर साइकिल के नाम के बारे में कई कयास लगाए जा रहे हैं। रॉयल एनफील्ड ने  Shotgun 650 नाम रजिस्टर कराकर रखा है। वहीं बाइकवाले ( BikeWale) की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसका नाम Super Meteor रख सकती है।  इसके नाम का ऐलान  मिलान में होने जा रहे EICMA 2021 इवेंट में  किया जाएगा। वहीं इस इवेंट में रॉयल एनफील्ड नई Scram को भी पेश कर सकती है, जो हिमालयन एडवेंचर बाइक पर आधारित होगी।