सार
ब्रजकिशोर दुबे ने कुछ दिन पहले राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में अपने दोस्त के फ्लैट की चाबी लेते हुए कहा था कि वह अपनी अपकमिंग किताब के अहम पार्ट को लिखने के लिए कुछ दिन एकांत में रहना चाहते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Script writer Brajkishore Dubey, awarded by the President committed suicide । फेमस भोजपुरी स्क्रिप्ट राइटर ब्रजकिशोर दुबे सोमवार को यहां अपने दोस्त के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं । भोजपुरी लिटरेचर में उनके योगदान के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। ब्रजकिशोर दुबे ने कुछ दिन पहले राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में अपने दोस्त के फ्लैट की चाबी लेते हुए कहा था कि वह अपनी अपकमिंग किताब के अहम पार्ट को लिखने के लिए कुछ दिन एकांत में रहना चाहते हैं। उन्होंने अपने दोस्त से कहा था कि एक महत्वपूर्ण लेख लिखने के लिए शांति वाला स्थान तलाश रहे हैं, वे कुछ समय अकेले रहना चाहते हैं।
शव के पास मिला सुसाइड नोट
उनका संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद पाटलिपुत्र कॉलोनी के एसएचओ एस.के. शाही ने जब फ्लैट की जांच की तो उन्हें एक सुसाइड नेट भी मिला है। शाही ने बताया कि लेखन ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को दोष नहीं दिया है।
कुर्सी से बंधे थे पैर
वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि शव वॉशरूम में हाथ-पैर रस्सियों से बंधा हुआ मिला था और चेहरा पानी से भरी बाल्टी में डूबा हुआ था। वहीं उनके पैर कुर्सी पर थे। स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है क्योंकि उसने सुसाइड नोट छोड़ा है लेकिन जिस तरह से उसका शव मिला, उससे ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। ब्रजकिशोर के परिजनों ने जिस अवस्था में लाश मिली है उसे देखकर हत्या की आशंका जताई हैं।
वहीं जांच अधिकारी शाही ने कहा, "प्रारंभिक जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है, क्योंकि दरवाजे अंदर से बंद थे। वहीं इस केस में फ्लैट का सामान अस्त व्यस्त नहीं है, इस वजह से डकैती का ऐंगिल इस केस में नज़र नहीं आता है । पुलिस के मुताबिक, उसने नमूने और उंगलियों के निशान लेने के लिए अपराध स्थल पर एक एफएसएल टीम को बुलाया है। फिलहाल जांच चल रही है।"
ये भी पढ़ें -
Salaam Venky Trailer: बीमार बेटे के लिए जी जान लगाने वाली एक मां की इमोशनल कहानी रुला देगी
करन जौहर के बच्चों रूही और यश ने रिक्रिएट किया डिस्को दीवाने, विशाल ददलानी ने किया स्पेशल कॉमेन्ट
आम्रपाली दुबे के साथ बेडरूम में लॉक हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ, बाथरूम में दिखाई बोल्डनेस
72 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने बताया क्या-क्या झेला एक्टिंग करियर में, बोले- नहीं चाहते बने बायोपिक