श्वेता शर्मा (Shweta Sharma ) ने इंस्टाग्राम पर डिप्स लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है । इसमें वो अपनी फिटनेस जरुर दिखा रही हैं, लेकि उनके इरादे बॉडी फ्लान्ट करने के नजर आ रहे हैं।इसके अगले पोस्ट में श्वेता ने कलर्ड ब्रा और व्हाइट साड़ी में एक गाने पर डांस किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shweta Sharma Stunnig Look : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बेहद चर्चित एक्ट्रेस श्वेता शर्मा अपने फैंस के लिए कोई ना कोई सरप्राइज देती रहती हैं। श्वेता की हर तस्वीर बोल्डनैस का तड़का लगाने वाली होती है। उनका इंस्टा अकाउंट हॉट और ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है। श्वेता अक्सर अपने नए लुक और स्टाइल की पिक्स शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी नई पिक्स अपलोड की हैं, उनका ये अंदाज को बेहद कातिलाना है। उनके सेक्सी स्टाइल ने जेठ की गर्मी का माहौल बना दिया है। 

डिप्स लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया

View post on Instagram

श्वेता शर्मा ने इंस्टाग्राम पर डिप्स लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है । इसमें वो अपनी फिटनेस जरुर दिखा रही हैं, लेकि उनके इरादे बॉडी फ्लान्ट करने के नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनहोंने एक चमकदार ब्रा के साथ टाइट फिटिंग शॉर्ट हॉफ पेंट पहना है। वो डिप्स के साथ थाई एक्सरसाइज भी कर रही हैं। बीचे-बीच में वो कैमरे की तरफ लुक देकर अपने फैंस के लिए के लिए कातिल मुस्कान भी फेंक देती हैं। देखें श्वेता का बोल्डनेस की हदों को पार करने वाला ये अंदाज... 

ब्लैक कलर की फैंसी बिकिनी में कराया फोटोशूट

वहीं श्वेता शर्मा ने इसे अलावा एक ब्लैक कलर की फैंसी बिकिनी में फोटोशूट कराया है। इसमें उन्होंने ब्लैक बुट्स भी पहने हैं। इस तस्वीर में उनकी जबरदस्त बोल्डनैस दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- एडिक्टेड टू ब्लैक. ब्लैक इज माई पावर. बेस्ट इन ब्लैक. बैटर इन ब्लैक.बोल्ड इन ब्लैक (Addicted to black. Black is my power. Best in black. Stay mysterious. Better in Black. Bold in black)

देखें ये स्टनिंग अंदाज...

View post on Instagram

 कलर्ड ब्रा और व्हाइट साड़ी मेंदिखाए डांस मूव्स

इसके अगले पोस्ट में श्वेता ने कलर्ड ब्रा और व्हाइट साड़ी में एक गाने पर डांस किया है। इसमें उन्होंने जमकर डांस मूव्, दिखाए हैं। सपेद साड़ी में बॉडी को भी फ्लान्ट किया है। देखे ये डांस वीडियो... 

View post on Instagram

इन सभी पोस्ट पर फैंस ने जमकर कमेंट करतकेहुए उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। किसी ने उन्हें सुंदर तो किसी ने बोल्ड बताया है। बता दें कि श्वेता का इंस्टा अकाउंट ऐशी ही पिक्स से अटा पड़ा है। 

ये भी पढ़ें-
आलिया और रणबीर कपूर ने दी वेडिंग पार्टी, वेस्टर्न ड्रेस में नीतू कपूर सब पर पड़ी भारी, देखें रिसेप्शन की फोटोज
आलिया भट्ट के लहंगे में हुई सोने-चांदी की कढ़ाई, 3000 घंटे में बने इस ड्रेस में एक्ट्रेस की कई छुपी हैं यादें