सार
सीएम ने कहा कि हमने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। पहले महिला जनप्रतिनिधि न के बराबर थीं। नगर निकाय व पंचायतों में आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान दिया। इतना ही नहीं केंद्र के प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार राज्य अपराध मामले में 23 वें स्थान पर है। राज्य का विकास दर 12.8 प्रतिशत है।
पटना(Bihar) । बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए हुए लालू और राबड़ी के 15 साल के शासनकाल की तुलना जंगलराज से की। कहा पिछले 15 साल सकी राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। लेकिन, हमने कानून का राज स्थापित किया। वह आज केसरिया हाई स्कूल के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
बिहार का विकास दर 12.8 प्रतिशत
सीएम ने कहा कि हमने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। पहले महिला जनप्रतिनिधि न के बराबर थीं। नगर निकाय व पंचायतों में आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान दिया। इतना ही नहीं केंद्र के प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार राज्य अपराध मामले में 23 वें स्थान पर है। राज्य का विकास दर 12.8 प्रतिशत है।
घोषणाओं को दिलाया याद
सीएम ने कहा कि हमें फिर से मौका मिला तो लड़कियों को इंटर पास करने पर 10 हजार की जगह 25 हजार व बीए उत्तीर्ण लड़कियों को 25 की जगह 50 हजार रुपए देंगे। हर आठ से दस पंचायत पर पशु चिकित्सालय खोलेंगे। जहां डॉक्टर, दवा सहित पशुओं के इलाज की सारी सुविधाएं रहेंगी।