सार
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के इस सरकार की विदाई इस बार तय है। इस बार गरीबों-नौजवानों की सरकार बनेगी। कहा कि हम मुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब डबल इंजन की सरकार को आप सभी अपने वोट से हटाएंगे।
पटना (Bihar ) । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी एक के बाद एक सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के जंगलराज वाले बयान का पलटवार किया है। कहा है कि जंगल राज की बात करने वाले नीतीश कुमार के कार्यकाल में अपराध अपने चरम पर है। लोग अपराध से परेशान हो गए हैं। बिहार के इस सरकार की विदाई इस बार तय है। इस बार गरीबों-नौजवानों की सरकार बनेगी। कहा कि हम मुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब डबल इंजन की सरकार को आप सभी अपने वोट से हटाएंगे।
तीर नहीं मिसाइल का आ गया जमाना
तेजस्वी यादव ने बाहुबली नेता और आरजेडी के मोकामा से प्रत्याशी अनंत सिंह के पक्ष में भी चुनावी सभा की। जहां उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार गरीबी दूर नहीं कर पाई और न ही पलायन रोक पाई। मोकामा की जनता ने तय कर लिया है कि नीतीश सरकार की विदाई तय है। नीतीश कुमार कहते हैं कि लालटेन का युग चला गया, लेकिन उनको समझ नहीं आता है कि तीर का जमाना चला गया है। अब तो मिसाइल का जमाना है। सरकार ने तो तीर से गरीबों, नौजवानों को छलनी किया है। बेरोजगारी के अंधेरे को दूर करने के लिए लालटेन जरूरी है।
थक चुके हैं नीतीश जी, कुर्सी से चिपककर बिता रहे उम्र
तेजस्वी यादव ने ट्टीट किया है, जिसमें लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी थक चुके है। येन केन प्रकारेण कुर्सी से चिपक कर उम्र बिताने के सिवाय उनके जीवन का अब कोई ध्येय नहीं है। उन्हें युवाओं, किसानों, मज़दूरों, छात्रों, महिलाओं और गरीबों की कोई चिंता नहीं है। वो कुर्सी को ही प्रथम और अंतिम सत्य मान चुके है।