बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस डिक्शनरी को जारी किया है। जहां घ से घोटाला, च से चरवाहा विद्यालय लिखा है। इतना ही नहीं भाजपा का कहना है कि ये ऐसा स्कूल था जहां पढ़ाई से ज्यादा बच्चों को छुट्टी मिलती थी। बीजेपी ने कहा है कि ये था ज.. लालू का जंगल राज। 

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections)में अब जुबानी जंग के साथ-साथ ट्टिटर पर भी जंग तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) के बाद बीजेपी (BJP) ने लालू राज के 15 साल की डिक्शनरी खोल दी है, जिसमें क का मतलब क्राइम बताया है, ख से खतरा और ग से गोली कहा है। इतना ही नहीं आरजेडी का भी मतलब बताया है। बता दें कि बिहार में महागठबंधन के खिलाफ एनडीए (NDA) चुनाव लड़ रहा है, जिसमें बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी जैसे दल शामिल हैं। आइये जाने बीजेपी और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने लालू के 15 साल के बारे में कहा कहा।

घ से घोटाला और ज से..
बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस डिक्शनरी को जारी किया है। जहां घ से घोटाला, च से चरवाहा विद्यालय लिखा है। इतना ही नहीं भाजपा का कहना है कि ये ऐसा स्कूल था जहां पढ़ाई से ज्यादा बच्चों को छुट्टी मिलती थी। बीजेपी ने कहा है कि ये था ज.. लालू का जंगल राज।

बीजेपी ने किया ये ट्टीट
बीजेपी ने लालू के डिक्शनरी को बताते हुए ट्टिटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लालू के कार्यकाल में हुए अपराध, नरसंहार आदि की झलकियां दिखाई गई है। साथ ही उनके बारे में कुछ जानकारियां भी दी दी गई हैं। इतना ही नहीं यहां तक लिखा है याद है ना? र से रंगदारी, ज से जंगलराज और द से दादागिरी।

Scroll to load tweet…

RJD के अपहरण उद्योग को लेकर जीतनराम मांझी ने सुनाया किस्सा
हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jeetanram Manjhi) भी एनडीए (NDA) के पक्ष में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मौजूदगी में सहयोगी दल जेडीयू (JDU) के साथ गया जिले की टेकारी विधानसभा की रैली में मांझी ने आरजेडी (RJD) शासनकाल के कथित जंगलराज और अपहरण उद्योग को लेकर किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि कहा था कि " मैं नीतीश कुमार जी को ही आगे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं। मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि आपसब मिलकर नीतीश जी को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे।" 2005 से पहले लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में अपहरण उद्योग को किस तरह सरकार का संरक्षण मिला था इसका जिक्र करते हुए मांझी ने दावा किया, "आपको पता है पहले बिहार में इंजीनियर, डॉक्टरों का अपहरण होता था। लोग मुख्यमंत्री के पास जाते तो अपहरण करने वाले को बुलाया जाता और बोल देते कि लड़का लोग भूखा है कुछ खाने के लिए दे दो।" 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

तेजस्वी ने कहा-15 साल के किसी उपलब्धि पर बहस कर लें नीतीश
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा है कि वे अपने 15 साल के कार्यकाल के किसी भी उपलब्धि पर बहस तैयार कर लें। इसके लिए वे तैयार हैं।