सार

तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले कहा कि हम सत्ता में आते हैं तो बिहार के बजट का 22 फीसदी शिक्षा पर खर्च करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि शिक्षा को लेकर लोग लालू जी पर सवाल उठाते हैं लेकिन लालू जी ने ही बिहार को सात विश्वविद्यालय दिए हैं।
 

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) में प्रत्याशी और उसके समर्थक की हत्या का मामला जोर पकड़ रहा है। आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसे लेकर मुद्दा बनाया है। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। साथ ही कहा कि प्रत्याशी और उसके समर्थक की हत्या की यह घटना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऊर्जा विहीन हो चुके हैं। वह केवल उबाऊ और पकाऊ भाषण दे रहे हैं। उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। लोग अब नीतीश कुमार से नफरत करने लगे हैं। हम लोगों ने जो विकल्प दिया है उससे लोगों में आशा जगने लगी है। अब तो मिसाइल का जमाना है ऐसे में तीर का कहां औचित्य है।

शिवहर में हुई थी हत्या
शिवहर के जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह और समर्थकों पर अपराधियों ने शनिवार की देर शाम 8 बजे अंधाधुंध फायरिंग की। श्रीनारायण को शिवहर सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें सीतामढ़ी के निजी अस्पताल भेजा गया। यहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं,  खबर है उनके एक अन्य समर्थक संतोष की भी गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दो बॉडीगार्ड अभय सिंह व समर्थक आलोक रंजन घायल बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर अपराधियों ने 10-15 बदमाशों में से एक को पकड़ लिया, जिसकी पीट-पीटकर हत्या भी कर दी ही। शिवहर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपराधी कार्यकर्ता बनकर साथ में प्रचार कर रहे थे।

सत्ता में आए तो शिक्षा पर खर्च करेंगे 22 फीसद बजट
तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले कहा कि हम सत्ता में आते हैं तो बिहार के बजट का 22 फीसदी शिक्षा पर खर्च करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि शिक्षा को लेकर लोग लालू जी पर सवाल उठाते हैं लेकिन लालू जी ने ही बिहार को सात विश्वविद्यालय दिए हैं।