सार

सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि न तो उन्हें काम करने का अनुभव है और ना ही तरीका पता है। यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो फिर से 15 साल पहले जैसे हालात बिहार में हो जाएंगे। वहीं, मधुबनी के फुलपरास में चुनाव प्रचार को पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण का अधिकांश हिस्‍सा महिलाओं के लिए किए गए काम को गिनाने में लगाया। 

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के लिए प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो गया है। आज सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कांटी में जनसभा के संबोधन के दौरान भीड़ के बीच से नारेबाजी करने पर फिर भड़क गए। विरोधी दल का बताते हुए लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिला दी। विरोध कर रहे लोगों से कहा, जाकर अपने मां-बाप से पूछो। पहले अपराध की घटनाओं के कारण कोई शाम होने के बाद घर से निकलने की हिम्मत कर पाता था क्या? गुस्सा शांत हुआ तो फिर अपनी उपलब्धियों का ब्योरा देने लगे।।

मुझे कुर्सी से हटाना चाहते हैं शराब माफिया
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब बंदी होने से बहुत से लोग मुझसे चिढ़े बैठे हैं। यही लोग मेरे खिलाफ अभियान चला रहे हैं कि किसी भी तरह नीतीश कुमार को सत्ता में नहीं आने देना है। ये लोग मुझे कुर्सी से हटाना चाहते हैं। लेकिन,बिहार में सुशासन के लिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना बेहद जरूरी है।

तेजस्वी पर कसा तंज
सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि न तो उन्हें काम करने का अनुभव है और ना ही तरीका पता है। यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो फिर से 15 साल पहले जैसे हालात बिहार में हो जाएंगे। वहीं, मधुबनी के फुलपरास में चुनाव प्रचार को पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण का अधिकांश हिस्‍सा महिलाओं के लिए किए गए काम को गिनाने में लगाया।