सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हमारी पार्टी ने संकल्प लिया था कि जिस दिन संसद में स्पष्ट बहुमत मिलेगा उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत लाया जाएगा। उन्हें भारत लाकर नागरिकता देंगे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए ही हमने नागरिकता का कानून पास किया।

पटना (Biha) ।  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल की यह जोड़ी सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी जैसी है। यह लंबी चलने वाली है। अब न लालटेन वाली सरकार आएगी न लालटेन वाला युग आएगा। भागलपुर के कहलगांव में सभा करते हुए उन्होंने नागरिकता कानून का मुद्दा उठाया। कहा कि नागरिकता कानून बनाना हमारा संकल्प था। इस संकल्प को हमने पूरा किया है। उन्होंने इस संकल्प का कारण भी बताया।

इसलिए लागू किया गया नागरिक सुरक्षा कानून
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए था। उस समय लग रहा था कि जैसे भारत माता के टुकड़े किए जा रहे हों। हम लोग नहीं चाहते थे कि भारत का​ विभाजन हो। विभाजन के बाद वहां (पाकिस्तान) में जो अल्पसंख्यक रह गए लगातार उन पर जुल्म ढाया जा रहा था। हमारी पार्टी ने संकल्प लिया था कि जिस दिन संसद में स्पष्ट बहुमत मिलेगा उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को भारत लाया जाएगा। उन्हें भारत लाकर नागरिकता देंगे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए ही हमने नागरिकता का कानून पास किया।

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने किए वादों को पूरा किया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया और अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया और अब वहां अब भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। यही नहीं, जाति, मजहब को लेकर किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया और तीन तलाक कानून को भी चुटकी बजाकर समाप्त करने का काम किया।