सार
सभी विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं, मुंगेर कांड के बाद अब चुनाव में सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। इन इलाकों में सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ चार लोग इकट्ठा नहीं हो सकते, नहीं तो पुलिस धारा 144 तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर सकती है।
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा के 243 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। अब दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके लिए आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। बता दें कि कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों से तो 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं, प्रमुख चेहरे की बात करें तो महागठबंधन से सीएम फेस तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, लव सिन्हा, वीणा सिंह, पुष्पम प्रिया चौधरी, भाजपा कोटे से मंत्री नंद किशोर यादव और मधुबन, सत्तारुढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा और श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सहित अन्य प्रमुख नेता चुनाव मैदान में हैं।
जानिए 17 जिलों में कितने सीटों पर होगा चुनाव
मधुबनी- मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास।
दरभंगा- कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण।
मुजफ्फरपुर- मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज।
गोपालगंज- बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ।
सिवान- सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गौरेयाकोठी, महराजगंज।
खगडिया- अलौली, खगडिय़ा, बेलदौर, परबत्ता।
भागलपुर- बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर, नाथनगर।
नालंदा- अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत।
पटना- बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी।
सारण-एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर।
वैशाली- हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, राघोपुर, महनार।
समस्तीपुर- उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर।
बेगूसराय- चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी।
पश्चिम चंपारण-नौतन, चनपटिया, बेतिया।
पूर्वी चंपारण- हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन।
शिवहर- शिवहर
सीतामढ़ी- सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड।
मुंगेर की घटना के बाद सख्ती
सभी विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं, मुंगेर कांड के बाद अब चुनाव में सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। इन इलाकों में सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ चार लोग इकट्ठा नहीं हो सकते, नहीं तो पुलिस धारा 144 तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर सकती है।
एक नजर में जानिए
कुल सीट-94
कुल प्रत्याशी-1463
पुरूष प्रत्याषी-1316
महिला प्रत्याशी-146
थर्ड जेंडर प्रत्याशी-1
कुल मतदाता-2,86,11,164
पुरुष मतदाता- 1,50,33,034
महिला मतदाता- 1,35,16,271
थर्ज जेंडर- 980
सर्विस वोटर- 60,879
कुल मतदान केंद्र- 41,362
ये भी पढ़ें
बिहार में ये हैं दूसरे चरण के टॉप 5 अमीर कैडिंडेट, जानिए किसके पास है कितनी दौलत
बिहार में दूसरे चरण के 495 प्रत्याशी हैं करोड़पति,आपराधिक छवि वाले 502 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव
महनार सीट से चुनावी मैदान में वीणा सिंह, तीन बार इसी सीट से विधायक बने थे उनके बाहुबली पति रामा सिंह
सहरसा से लड़ रही हैं बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली, बीजेपी के बागी नेता ने रोचक बना दिया चुनाव
बांकीपुर बनी हाई प्रोफाइल सीट, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव के सामने हैं CM फेस पुष्पम प्रिया चौधरी
सहरसा से लड़ रही हैं बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली, बीजेपी के बागी नेता ने रोचक बना दिया चुनाव
राघोपुर से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी यादव, बीजेपी के सतीश कुमार से है दिलचस्प मुकाबला
हसनपुर से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव, 10 साल से विधायक राजकुमार से है दिलचस्प मुकाबला