सार

PM मोदी के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी बड़े कैम्पेनर माने जाते हैं। अब दोनों नेता बिहार चुनाव में एनडीए के लिए जनता के बीच नजर आने वाले हैं। 

पटना। बताने की जरूरत नहीं कि बीजेपी (BJP) के पास स्टार कैम्पेनर की सबसे तगड़ी फौज है। पार्टी में कतार इतनी लंबी है कि कई बार लिस्ट में सबका नाम भी एडजस्ट नहीं हो पाता। लेकिन बीजेपी के स्टार प्रचारकों में सबसे आगे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ही नाम है। हर चुनाव में पीएम की जबरदस्त डिमांड रहती है। मोदी के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी बड़े कैम्पेनर माने जाते हैं। अब दोनों नेता बिहार चुनाव में एनडीए (NDA) के लिए जनता के बीच नजर आने वाले हैं। 

सीएम योगी मोदी से पहले ही बिहार के कैमूर से अपना अभियान शुरू कर रहे हैं। योगी की पहली सभा 20 अक्तूबर को है। जबकि मोदी का अभियान सासाराम में 23 अक्तूबर से शुरू होगा। मोदी पहले दिन तीन जिलों में सभाएं करेंगे। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। मोदी बिहार में कुल 12 सभाएं करेंगे। 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 3 नवंबर को भी बिहार में तीन-तीन रैलियां करेंगे।" 

क्या सोलो होगी योगी की रैली? 
योगी को हिंदुत्व के ब्रांड के रूप में देखा जाता है। उम्मीद है कि बीजेपी कोटे की सीटों पर योगी की सोलो सभाएं हों। वैसे यह भी दिलचस्प है कि एनडीए के सहयोगी दलों ने भी अपने इलाकों में योगी की सभाओं की डिमांड की है। पहले दिन यूपी से सटे इलाकों में योगी तीन सभाएं करेंगे। 

आज दिल्ली लौटेंगे नड्डा 
योगी सीएम चुनाव में खुलकर हिन्दुत्व के मुद्दे उठाने के लिए मशहूर हैं। दिल्ली और हरियाणा के चुनाव में भी बीजेपी ने उनकी खूब सभाएं कीं। यूपी सीएम बिहार में 18 जनसभाएं करने वाले हैं। आज बिहार में बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के दूसरे चुनावी दौरे का आखिरी दिन है। नड्डा ने दो दिनों में चार सभाएं की हैं। बीजेपी के बड़े नेता राष्ट्रीय मुद्दों को खड़ा कर रहे हैं। 

(फाइल फोटो)