गया जिले की टेकारी विधानसभा की रैली में जीतनराम मांझी ने आरजेडी (RJD) शासनकाल के कथित जंगलराज और अपहरण उद्योग को लेकर किस्सा सुनाया।
पटना। हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jeetanram Manjhi) भी एनडीए (NDA) के पक्ष में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मौजूदगी में सहयोगी दल जेडीयू (JDU) के साथ गया जिले की टेकारी विधानसभा की रैली में मांझी ने आरजेडी (RJD) शासनकाल के कथित जंगलराज और अपहरण उद्योग को लेकर किस्सा सुनाया।
मांझी ने कहा- " मैं नीतीश कुमार जी को ही आगे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता हूं। मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि आपसब मिलकर नीतीश जी को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे।" 2005 से पहले लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में अपहरण उद्योग को किस तरह सरकार का संरक्षण मिला था इसका जिक्र करते हुए मांझी ने दावा किया, "आपको पता है पहले बिहार में इंजीनियर, डॉक्टरों का अपहरण होता था। लोग मुख्यमंत्री के पास जाते तो अपहरण करने वाले को बुलाया जाता और बोल देते कि लड़का लोग भूखा है कुछ खाने के लिए दे दो।"
आपको पता है पहले इंजीनियर, डॉक्टरों का अपहरण होता था, लोग मुख्यमंत्री के पास जाते तो अपहरण करने वाले को बुलाया जाता और बोल देते कि लड़का लोग भूखा है कुछ खाने के लिए दे दो।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 19, 2020
- श्री जीतन राम मांझी
2/2 pic.twitter.com/MLp3T7Pt7N
चुनाव को बताया चुनौती
मांझी ने कहा कि 2020 का चुनाव बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा- "हमे, आप सब लोगों को 2020 के चुनाव को एक चुनौती के रूप में लेना है। एक ओर वो (महागठबंधन) हैं जो दुर्गंध फैला कर जनता को बहकाना चाहते हैं और दूसरी ओर अपने विकास कार्यों के बल पर हम सभी चुनाव लड़ रहे हैं। लोग नौकरी देंगे? अपहरण उद्योग चालू करेंगे जो 2005 से पहले चलता था।"
आपको पता है पहले इंजीनियर, डॉक्टरों का अपहरण होता था, लोग मुख्यमंत्री के पास जाते तो अपहरण करने वाले को बुलाया जाता और बोल देते कि लड़का लोग भूखा है कुछ खाने के लिए दे दो।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 19, 2020
- श्री जीतन राम मांझी
2/2 pic.twitter.com/MLp3T7Pt7N
एनडीए में शामिल हैं ये चार दल
बताते चलें कि एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, वीआईपी और हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा शामिल हैं। गठबंधन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। मांझी जेडीयू कोटे से एनडीए मेन हैं जबकि वीआईपी, बीजेपी कोटे से है।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Oct 19, 2020, 6:22 PM IST