सार
बाराचट्टी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक समता देवी (Samata Devi) के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं। उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पटना। विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की घोषणा के साथ ही कुछ सीटिंग विधायकों के खिलाफ उनकी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। आरजेडी (RJD) की एक विधायक का वीडियो चर्चा में है। दरअसल, गया जिले की बाराचट्टी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक समता देवी (Samata Devi) के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं। उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें पार्टी के बड़े नेताओं से उनका टिकट काटने की मांग की गई है। उधर, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद (RaviShankar Prasad) ने साफ किया कि चिराग पासवान एनडीए से बाहर नहीं जा रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या?
लगातार दो बार की आरजेडी विधायक समता देवी का जो वायरल वीडियो हो रहा है उसमें पार्टी कार्यकर्ता उनके खिलाफ बाइक जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते दिख रहे हैं। कार्यकर्ता पार्टी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समता देवी को हटाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सीटिंग विधायक ने इसे एनडीए की साजिश करार दिया है।
वीडियो पर समता देवी ने कहा- बीजेपी, जेडीयू (JDU) और हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) के नेता मिलकर हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। वीडियो उसी का हिस्सा है। एनडीए की कोशिश है कि बाराचट्टी में महागठबंधन (Mahagathbandhan) का उम्मीदवार किसी तरह बदल जाए। लेकिन ऐसा नहीं होगा। बारचट्टी आरजेडी की सीट है। हम इसे फिर जीत कर दिखाएंगे।
रविशंकर प्रसाद ने क्या संकेत दिए?
उधर, चुनाव की घोषणा के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के मसले पर नर्म रुख दिखाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एलजेपी (LJP) चीफ चिराग के एनडीए (NDA) से बाहर जाने की चर्चाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया। रविशंकर ने कहा- एनडीए के सभी सहयोगी एक हैं। अगर कहीं दिक्कत है, तो हम इसका समाधान खोज लेंगे। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और फिर सरकार बनाएंगे।
चिराग के सवाल पर नीतीश ने क्या कहा था?
इससे पहले नीतीश से सवाल पूछा गया था कि जीतनराम मांझी (Jeetanram Manjhi) के एनडीए में आने के बाद एनडीए में चिराग की कोई जरूरत नहीं है? इस पर राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा था- ऐसा बिल्कुल नहीं है। चिराग पासवान ने भी चुनाव की घोषणा के बाद किए गए कई ट्वीट्स में बिहार फ़र्स्ट, विकास और नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात दोहराई थी।