श्राद्ध में पीएम मोदी के अलावा सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत देशभर के कई दिग्गज नेताओं को भी न्योता भेजा गया है।
पटना। एलजेपी के संस्थापक और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कैबिनेट में मंत्री रहे रामविलास पासवान (RamVilas Paswan) का पिछले दिनों 8 अक्तूबर को निधन हो गया था। वो लंबे वक्त से बीमार थे। दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हार्ट सर्जरी भी हुई थी। लेकिन पासवान को बचाया नहीं जा सका। पटना के दीघा घाट में मुखाग्नि देते हुए बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अंतिम संस्कार किया था। अब खगड़िया के पैतृक गांव में पासवान का श्राद्ध कर्म हो रहा है। इसमें पीएम मोदी समते देशभर के तमाम नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
श्राद्ध में पीएम मोदी के अलावा सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत देशभर के कई दिग्गज नेताओं को भी न्योता भेजा गया है। रामविलास से जुड़े रहे नेताओं और सांसदों को भी बुलाया गया है। खगड़िया के पैतृक गांव के अलावा पटना में पासवान के आवास पर भी श्राद्ध कर्म होगा। पटना में मंगलवार को श्राद्ध कार्यक्रम है।
चिराग ने मुंडाया सिर
पिता को मुखाग्नि देने वाले चिराग पासवान विधि विधान से श्राद्ध कर रहे हैं। पिछले दिनों पटना में उन्होंने पिंडदान किया था। उसके पिता के निधन के 10वें दिन सिर मुंडाया। पटना के एलजेपी कार्यालय में 20 अक्तूबर को श्राद्ध कार्यकम की तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
भारतीय परम्परा अनुसार पिंडदान करते हुए। pic.twitter.com/27H4l6SrkY
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 17, 2020
खगड़िया में है पासवान का पैतृक गांव
रामविलास का पैतृक गांव खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव में हैं। पैतृक गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री की तलाक़शुदा पत्नी राजकुमारी देवी अकेले रहती हैं। बताते चलें कि पासवान ने दो शादियां की थीं। पहली शादी राजकुमारी से 1960 में जबकि पहली पत्नी को तलाक देकर 1983 में दूसरी शादी रीना पासवान से की थी। पहली पत्नी से दो बेटियां हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। दूसरी पत्नी से बेटे चिराग के अलावा एक बेटी है।
फोटो : पिता के पिंडदान की क्रिया करते चिरगा पासवान।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Oct 19, 2020, 11:15 AM IST
Amit Shah
BJP
Bihar Assembly Elections
Bihar Assembly Elections 2020
Bihar Assembly polls
Bihar Assembly polls 2020
CONGRESS
HAM
JDU
LJP
Mahagathbandhan
Mahagathbandhan CM face Tejashwi Yadav
NDA CM Face Nitish Kumar
Nitish Kumar
PM Narendra Modi
RJD
Sushil Kumar Modi
TOP NEWS
Tejashwi Yadav
VIP
chirag paswan
ramvila paswan
बिहार चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव