सार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी तीन जिलों में 4 सभाएं करेंगे। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज एक दिन में 13 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पटना। बिहार में 243 विधानसभा सीटों (Bihar Assembly Election) पर पहले फेज के चुनाव के लिए अब कुछ ही वक्त बचा है। सभी पार्टियों ने कैम्पेन (Election Campaign In Bihar) में ताकत लगा दी है। पहले फेज का चुनाव 28 अक्तूबर को है। इस बार तीन फेज में वोट डाले जा रहे हैं। आज केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) राज्य के चुनावी दौरे पर रहेंगी।
बिहार एन ईरानी की तीन सभाएं प्रस्तावित हैं। पहली सभा मुंगेर में दोपहर 12.55 बजे होगी। ईरानी के अलावा बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा (JP Nadda) भी दो एनडीए के पक्ष में दो जनसभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी तीन जिलों में 4 सभाएं करेंगे। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज एक दिन में 13 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तेजस्वी के अलावा एनडीए और महागठबंधन के कई और नेताओं की सभाएं भी बिहार में प्रस्तावित हैं।
छत्तीसगढ़ सीएम का दौरा
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी आज बिहार के चुनावी दौरे पर हैं। बघेल कांग्रेस और महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मागेंगे। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानन्द राय, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी भी बिहार के अलग-अलग इलाकों में आज सभाएं कर रहे हैं।
सभी का एनडीए से मुक़ाबला
इस बार बिहार की सत्ता की रेस में छोटे बड़े करीब आधा दर्जन गठबंधन हैं। राज्य की सत्ता इस वक्त एनडीए के हाथ में हैं और एनडीए का सीधा मुक़ाबला महागठबंधन से है। एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, वीआईपी और हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा शामिल हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई एमएल, सीपीएम शामिल हैं। हालांकि मैदान में मौजूद दूसरे दल लड़ाई को त्रिकोण बनाने की कोशिश में हैं। विधानसभा के नतीजे अगले महीने 10 नवंबर को आएंगे।