सार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2010 का रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है। परीक्षा का परिणाम तैयार है। रिजल्ट बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यहां जानिए रिजल्ट जारी होने के बाद उसे कैसे देखना है?
 

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2020) आज किसी भी समय जारी हो सकता है। पहले यह रिजल्ट बुधवार को ही जारी होना था। लेकिन किसी कारण से बुधवार को रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका। ऐसे में पूरी संभावना है कि रिजल्ट आज दिन में किसी भी समय जारी किया जाए। बिहार बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार रिजल्ट तैयार हो चुका है। बीते दिनों टॉपरों के वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। 

अभी काम नहीं कर बोर्ड का वेबसाइट
उल्लेखनीय हो कि बिहार बोर्ड ने इस वर्ष 17 से 25 फरवरी के बीच मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में राज्य के करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी। रिजल्ट जारी होते ही राज्य के 15 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार समाप्त होगा। हालांकि इस समय बिहार बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in काम नहीं रहा है। ऐसे में परीक्षार्थी परेशान हैं। फिलहाल हम आपको बता रहे हैं रिजल्ट जारी होते ही उसे किस तरह से ऑनलाइन चेक करना हैं। 

ऐसे चेक करें मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट
1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। 
2. रिजल्ट जारी होने के बाद वहां मैट्रिक रिजल्ट का लिंक हाइ लाइट हो रहा होगा। 
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक दूसरा बॉक्स खुल कर सामने आएगा। 
4. बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा। 
5. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भी छात्र-छात्राओं को भरना होगा। 
6. प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट का बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। 
7. रिजल्ट सामने आते ही उसे डाउनलोड कर लें, साथ ही उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

(रिजल्ट और टॉपर्स के अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।)

(फाइल फोटो)