सार
बिहार बोर्ड (Bihar board matric) के 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि बोर्ड ने गुरुवार दोपहर तीन बजे नतीजों का ऐलान कर दिया है। परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर छात्र चेक कर सकते हैं।
पटना. बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं, रिजल्ट की प्रदेश के शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने घोषणआ की। छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इन परिणामों में इस बार फिर लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं औरंगाबाद दाउदनगर के पटेल हाईस्कूल की छात्रा रामायणी राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए दसवीं में पूरे बिहार को टॉप किया है। बिहार सरकार की तरफ से परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट को ईनाम देने का ऐलान किया है।
बिहार मैट्रिक टॉपर छात्र को मिलेगा इनाम
दरअसल, बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि मैट्रिक परीक्षा में पहले स्थान यानि टॉप करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा हो गई है। इसके अलावा एक लैपटॉप, किंडर बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र और मेडल भी मिलेगा। जबकि, दूसरे स्थान वाले सभी टॉपर को 75 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त टॉपर को 50-50 हजार रुपए का इनाम सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
तीनों टॉप करने वाली लड़कियां
बिहार बोर्ड की 10वीं के एग्जाम में टॉप पर रहने वाली रामायणी राय के अलावा नवादा जिले की सान्या कुमारी और मधुबनी जिले के विवेक ठाकुर दूसरे स्थान प्राप्त किया है। दोनों को 486 नंबर मिले हैं। वहीं प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंकों के साथ तीसरा पायदान हासिल किया। इस तीनों टॉपर में तीन तो लड़किया हैं, सिर्फ विवेक ठाकुर लड़का है, जिसने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड की दसवीं टॉप 10 की सूची में 47 स्टूडेंट्स को जगह मिली है।
इन छात्रों ने मारी बाजी
1.रामायनी रॉय
2.सानिया कुमारी
3.विवेक कुमार ठाकुर
4. प्रज्ञा कुमारी
5.निर्जला कुमारी
6. अनुराग कुमार
7.सुसेन कुमार
8. निखिल कुमार
9. मुस्कान खातून
10.प्रिया राज
इसे भी पढ़ें-Bihar Board का सबसे बदनाम किस्सा : जब 101 फिल्मी गाने, तुलसीदास प्रणाम जैसे शब्द लिख टॉप कर गई थी वो लड़की
इसे भी पढ़ें-BSEB 12th Result 2022: बिहार बोर्ड में टॉपर छात्रों को ईनाम में क्या कुछ मिलेगा, सरकार की बड़ी घोषणा