सार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीती रात बिहार इंटर परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इंटर परीक्षा में तीनों संकाय में बेटियों ने टॉप किया है।
पटना। कोरोना के लिए जारी लॉकडाउन और शिक्षकों की हड़ताल के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने बीती रात इंटर की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है। तीनों संकायों में बेटियों ने टॉप किया है। पिछले साल 79.76 प्रतिशत के मुकाबले इस बार कुल 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल इंटर परीक्षा में कुल 12 लाख 4 हजार 834 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से कुल 9 लाख 68 हजार 838 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
कॉमर्स में सबसे अधिक परीक्षार्थियों ने पाई सफलता
इंटर परीक्षा में 4,43,284 विद्यार्थी फर्स्ट डिविजन में, 4,69,439 विद्यार्थी सेकेंड डिविजन में और 56,115 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए। उल्लेखनीय हो कि इंटर परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी से 13 फरवरी के बीच किया गया था। आप अपना रिजल्ट http://onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। तीनों संकायों की बात करें तो कॉमर्स के छात्रों का रिजल्ट सबसे अच्छा है। कॉमर्स में 93.26 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में 93.02 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। उसके बाद आर्ट्स में 81.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बीते वर्ष आर्ट्स में 76.53 प्रतिशत रिजल्ट पास हुए हैं। साइंस का रिजल्ट इस बार पिछले साल के मुकाबले सबसे बुरा रहा। बीते वर्ष साइंस में साइंस में 81.20 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे जबकि इस बार में मात्र 77.39 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।
यहां देखें टॉपरों की लिस्ट
कॉमर्स अंक प्रतिशत
कौसर फातमा 476 95.2
सुधांशु ना. चौधरी 476 95.2
ब्यूटी राज 474 94.8
राहुल कुमार 474 94.8
कर्नल कुमार 473 94.6
अमित कुमार 472 94.6
कुणाल कुमार 470 94
साबिहा परवीन 470 94
यशवंत राज 470 94
सौम्या भारती 470 94
आर्ट्स अंक प्रतिशत
साक्षी कुमारी 474 94.8
मुकेश कुमार 470 94
सिम्पी कुमारी 469 93.8
रोहित पासवान 465 93
ज्ञानोदय कुमार 465 93
पूजा कुमारी 464 92.8
नवीन कुमार 464 92.8
अवधेश कुमार 464 92.8
साइंस अंक प्रतिशत
नेहा कुमारी 476 95.2
विक्की कुमार 474 94.8
जहांगीर आलम 474 94.8
शिवम कुमार वर्मा 473 94.6
मनीष कु. जायसवाल 473 94.6
नवीन कुमार 471 94.2
गौतम कुमार 471 94.2
अभिषेक सुमन 471 94.2
शिवानी शर्मा 471 94.2
उज्ज्वल कुमार 471 94.2
ज्योत्सना शिखा 471 94.2
किशन कुमार 471 94.2
किशन कुमार 471 94.2