सार

मामला नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के बिचली बाजार मोहल्ले का है। लड़की का मायका नगरनौसा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में था। उसके भाई चंद्रकांत भारती ने बताया कि 2019 में बहन चांदनी कुमारी की शादी लवनीत कुमार के साथ हुई थी। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था।

पटना। बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में नए साल पर एक पति ने पत्नी को जहर खिलाकर मार डाला। आरोपी ने अपनी पत्नी से कहा कि आज अपने हाथ से खाना खिलाऊंगा और उसके बाद खाने में जहर मिलाकर खिला दिया। जिससे  पत्नी की मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि पति शादी के बाद से लगातार पैसे मांगता रहता था। कभी बाइक के नाम पर पैसे लेता था तो कभी जॉब के नाम पर। अब तक वह 5 लाख रुपए नकद ले चुका था, उसके बाद भी उसकी मांग पूरी नहीं हो रही थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मामला नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के बिचली बाजार मोहल्ले का है। लड़की का मायका नगरनौसा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में था। उसके भाई चंद्रकांत भारती ने बताया कि 2019 में बहन चांदनी कुमारी की शादी लवनीत कुमार के साथ हुई थी। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। इस बीच, लवनीत को ससुरालवालों की ओर से शादी में किया वादा याद आ गया। लवनीत पत्नी को रोजाना उसी वादे को याद दिलाकर पैसे की मांग करने लगा। कभी बाइक के नाम पर पैसे लिए तो कभी जॉब के नाम पर पैसे मंगवाए। बाद में चांदनी ने कह दिया कि उसके घरवाले काफी गरीब हैं। उनके पास पैसे नहीं हैं, इस बात से लवनीत बेहद नाराज हो गया।

पैसे नहीं मिले तो हत्या का प्लान बना लिया
चंद्रकांत के मुताबिक, लवनीत को जब पता चला कि ससुराल वाले अब पैसे नहीं देंगे तो उसने अपने परिवार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। उसने नए साल पर पत्नी से कहा कि वो उसे अपने हाथों से खाना खिलाएगा। पत्नी खुश हो गई। दोनों ने कमरा बंद किया और पलंग पर खाना खाने के लिए बैठ गए। पति लवनीत ने थोड़ी देर के लिए पत्नी को कमरे से बाहर भेजा और उसके बाद अपनी जेब से एक पुड़िया निकाली और खाने में मिला दी और पत्नी को बुलाकर उसे हाथों से खाना खिलाने लगा। आरोपी ने पत्नी को धीरे-धीरे खाना खिलाया और खुद नहीं खाया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खिलाने की पुष्टि
चांदनी के भाई कृतिमान के अनुसार, हाल ही में लवनीत ने पैसे की मांग को लेकर पिटाई भी की थी। बहन बार-बार कह रही थी कि ससुरालवाले एक दिन उसकी हत्या कर देंगे और उन्होंने मेरी बहन को मार दिया। घटना की सूचना के बाद लहेरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसमें जहर देने की पुष्टि होने की बात सामने आ रही है।

बिहार में स्वास्थ्यकर्मी ने 18 से कम उम्र के दो भाइयों को लगा दी कोवीशील्ड, शिकायत पर कहा-कुछ नहीं होगा

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में फिर फूटा कोरोना बम, 72 संक्रमित मिले, रविवार को मिले थे 96 रोगी

पहले दिन 40 लाख बच्चों को लगी Corona Vaccine, 51 लाख से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन

Covid 19 Third Wave: बच्चों को Omicron से बचाने के लिए रखें ये सावधानी