सार

छात्रों ने आरोप लगाया है कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में जो बदलाव किया गया है, वह सही नहीं है। छात्रों ने बताया कि फरवरी 2019 में उन्होंने फॉर्म भरा था। रेलवे की तरफ से सितंबर 2019 में परीक्षा लेने की बात भी कही गई थी, लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई। 

नालंदा : रेलवे भर्ती बोर्ड के NTPC रिजल्ट में गड़बडी़ को लेकर बिहार (Bihar) में दूसरे दिन भी छात्रों का बवाल जारी है। सोमवार को हुए विरोध-प्रदर्शन का असर मंगलवार को नालंदा और नवादा जिले में भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बड़ी की संख्या में अभ्यर्थी बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए हैं और ट्रैक को जाम कर दिया है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा नियमों में परिवर्तन करके रिजल्ट जारी किया जाता है, जिसके कारण मेधावी छात्रों का रिजल्ट नहीं हो पाता है।

क्या है आरोप
छात्रों का कहना है कि बोर्ड जो भी नियम जारी करे, वह परीक्षा के पहले करे और इसकी जानकारी छात्रों को भी दे  ताकि उसकी तैयारी की जा सके। उनका आरोप है कि इस बार के रिजल्ट रुपए का खेल चला है, जिसके कारण रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। अब रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के परीक्षा में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर छात्रों के जमा हो जाने से राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन समेत दो ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा।

प्रशासन का क्या कहना है
वहीं, बिहार शरीफ के अतिरिक्त एसडीएम मुकुल पंकज मणि का कहना है कि लोग यहां जमा हो गए हैं, जिससे कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं लेकिन अब ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। छात्रों से बातचीत जारी है।

 

सोमवार को भी हुआ था बवाल
इससे पहले सोमवार को राजधानी पटना (Patna) के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर बवाल काटा। छात्रों के प्रदर्शन के कारण कई ट्रेन लेट हुईं तो कई का रुट बदलना पड़ा, वहीं कुछ को रद्द भी करना पड़ा। रेलवे की NTPC परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। इससे करीब 9 घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप रहा। काफी समझाने के बाद भी ट्रैक खाली करने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने रात 8 बजे के बाद लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए। पुलिस पर पथराव करने लगे। प्रदर्शनकारियों के पथराव से कुछ पुलिसकर्मी, तो लाठीचार्ज से चार-पांच अभ्यर्थी भी घायल हुए। इसके बाद ट्रैक खाली करा लिया गया।

इसे भी पढ़ें-Bihar के राजेंद्र टर्मिनल पर छात्रों का बवाल, समझाने का भी असर नहीं, पुलिस लाइन से मंगानी पड़ी फोर्स,जानें कारण

इसे भी पढ़ें-मंत्रीजी बेटे को संभालिए..नीतीश के पर्यटन मंत्री के बेटे की दबंगई, बगीचे में खेल रहे बच्चों पर तान दी बंदूक