सार

सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठक में कोरोना की समीक्षा की और केस कम होने की स्थिति में पाबंदियों में राहत देने का फैसला किया। बैठक में सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।  

पटना : बिहार (Bihar) में कोरोना केस कम होते ही सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है। रविवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि कोरोना संक्रमण के चलते बंद स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोला जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बताया कि कक्षा 8वीं तक के स्कूल 50% क्षमता के साथ और कक्षा 9 और उससे ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 100% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे।

यहां भी मिली राहत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठक में कोरोना की समीक्षा की और केस कम होने की स्थिति में पाबंदियों में राहत देने का फैसला किया। बैठक में सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।  

इसे भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से एक दिन में हुईं मौत के आंकड़ों ने डराया, CM नीतीश भी संक्रमित..रोके नहीं रुक रही तीसरी लहर

पहले की तरह खुल सकेंगी दुकानें

वहीं, राज्य में पहले की तरह सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे जबकि सभी पार्क सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जिस गाइडलाइन पर फैसला किया गया है वो सोमवार से प्रभावी होगा। राज्य में नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है। 

शादी-विवाह, आयोजनों में भी छूट
सीएम ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन की अनुमति से सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे। शादी और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोग शामिल हो सकेंगे लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ। इसके साथ ही सीएम ने लोगों से कोरोना से सावधानी बरतने की अपील की है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए छह फरवरी तक पाबंदियां लगाई गई थी। 

इसे भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन

इसे भी पढ़ें-बिहार में 12 बार कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले बुजुर्ग पर FIR, खुलासा किया कैसे लगवाए टीके और गिनाए फायदे