सार

बिहार के कैमूर जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने काली मां की रक्षा में तैनात 7 कुत्तों को जहर देकर मार डाला। इसके बाद मंदिर में रखी दानपेटी से रुपए चुराकर भाग गए।

कैमूर, बिहार के कैमूर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां कुछ बदमाशो ने 7 कुत्तों को एक साथ जहर खिलाकर मार डाला। ऐसा एक मंदिर में डकैती करने के मकसद से किया। इसके बाद  मंदिर का दरवाजा तोड़कर दान पेटी से रुपए चोरी कर मौके से फरार हो गए। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी है।

काली मां की रक्षा में तैनात थे 7 कुत्ते 
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। जहां कुछ बदमाश कैमूर जिले के मोहनिया में भभुआ रोड रेलवे कैंपस में बने काली मां के मंदिर में चोरी करने के इरादे से पहुंचे हुए थे। इस मंदिर की रक्षा में 7 कुत्ते तैनात थे, इसलिए बदमाशों ने पहले कुत्तों को जहर खिलाकर मार डाला। फिर मंदिर के अंदर रखी दान पेटी में रखे लगभग 15 हजार रुपये भी निकाल लिए।

थाने में जाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
बता दें कि अगली सुबह जैसे ही इस घटना के बारे में गांव के लोगों को पता चली तो मदिंर में भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इसके बाद ग्रामीण जीआरपी और लोकल थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में गुस्सा है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इतना ही नहीं थाने में जाकर हंगामा भी काटा।

अब इलाके को लेकर आपस में उलझी पुलिस
वहीं काली मंदिर पूजा समिति के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने जीआरपी थाने और लोकल पुलिस को चोरी से संबंधित आवेदन दिया है। अगर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो वह थाने के सामने बैठकर आंदोलन करेंगे। लेकिन जीआरपी और स्थानीय पुलिस में इलाके लेकर विवाद शुरू हो गया है। जीआरपी का कहना है कि यह मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के अधीन है, इसलिए लोकल पुलिस कुत्तों का पोस्टमार्टम कराएगी। तो वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटनास्थल जीआरपी के अंतर्गत आता। इसलिए सभी जांच की जिम्मेदारी उनकी है।