सार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष  आनंद किशोर की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने रिजल्ट जारी किए। छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि ज्यादा लोड के कारण अभी वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो रही है। 
 

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2020) जारी कर दिया गया है। रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। हालांकि ज्यादा लोड के कारण अभी वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो रही है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किए। रोहतास के हिमांशु राज स्टेट टॉपर बने हैं। 

481 अंक के साथ हिमांशु नंबर वन
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 में रोहतास के हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल कर स्टेट टॉप किया। हिमांशु को कुल 500 में 481 अंक प्राप्त हुए। समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 96 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दुर्गेश को 480 नंबर मिला है। जबकि भोजपुर के शुभम कुमार 95.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। शुभम को 478 अंक हासिल हुआ है। परीक्षा में शामिल हुए कुल 14,94,071 छात्रों में से 12,04,030 छात्र पास हुए।

17 से 25 फरवरी के बीच हुई थी परीक्षा 
उल्लेखनीय हो कि बिहार बोर्ड ने इस वर्ष 17 से 25 फरवरी के बीच मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में राज्य के करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी। रिजल्ट जारी होते ही राज्य के 15 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार समाप्त हो गया है। हालांकि इस समय बिहार बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in काम नहीं रहा है। बता दें कि वर्ष 2019 की बिहार मैट्रिक परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी। बीते वर्ष कुल 16,35,070 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें में 13,20,036 छात्र-छात्राएं सफल हुई थी।