सार

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि मृत बच्चे दो अलग-अलग परिवार के हैं। फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की अपने स्तर से जांच करने में जुटी हुई है।

कटिहार (Bihar) । जलती मोमबत्ती से सोमवार की रात एक घर में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर चार लोगों की झुलस कर मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं,जबकि एक और महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना अबादपुर थाना (Abadpur Police Station) शिवानंदपुर (hivanandpur) गांव में हुई। फिलहाल, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। 

यह है पूरा मामला
परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक बिजली न होने पर प्रकाश के लिए मोमबत्ती जलाकर महिला ने ही छोड़ दिया था। जिसकी लपट से घर में आग लग गई, जिसमें दो बच्ची और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो महिलाएं भी झुलस गईं थीं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक महिला की सदर अस्पताल में आज इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

अलग-अलग परिवार के हैं बच्चे
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि मृत बच्चे दो अलग-अलग परिवार के हैं। फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की अपने स्तर से जांच करने में जुटी हुई है।