सार
हर सेक्टर में मंदी का असर देखा जा सकता है, सिवाय भ्रष्ट लोगों की जमात पर! बिहार की राजधानी में एक इंजीनियर ने ठेकेदार से किसी काम के लिए लाख-2-लाख नहीं, 80 लाख रुपए की रिश्वत मांग ली। लेकिन पहली किश्त के 16 लाख रुपए लेते ही भ्रष्ट इंजीनियर दबोच लिया गया।
पटना(बिहार). देश में तमाम सेक्टरों में मंदी का असर देखा जा सकता है। लेकिन भ्रष्टाचार के क्षेत्र में मानों कोई मंदी नहीं है। यह केस इसका उदाहरण है। सोमवार को निगरानी विभाग की टीम ने एक इंजीनियर को 16 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। हैरान करने वाली बात यह रही कि जैसे ही टीम ने घर पर छापा मारा, इंजीनियर के परिजनों ने रिश्वत की रकम को आग लगा दी। हालांकि पूरे पैसे जलने से बच गए।
ठेकेदार से मांगी थी 80 लाख की रिश्वत...
कटिहार में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर अरविंद कुमार ने एक ठेकेदार से 80 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। सोमवार को पहली किश्त के रूप में उन्हें 16 लाख रुपए मिलने वाले थे। उन्होंने रिश्वत की रकम अपराजिता पार्वती विला अपार्टमेंट स्थित अपने घर पर मंगाई थी। हालांकि जैसे ही यहां उन्होंने रिश्वत की रकम ली, कुछ ही देर में निगरानी टीम ने छापा मार दिया। उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि इस बीच इंजीनियर के परिजनों ने मौका देखकर रिश्वत की रकम को आग लगा दी। टीम ने जैसे-तैसे आग बुझाई। आग में कितने नोट जले, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। छापे के दौरान इंजीनियर के घर पर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है।