सार
बिहार के बिहार के मधुबनी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लग गई। देखते ही देखते कई डिब्बे धू-धूकर जल गए। वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 5 बोगियां जल चुकी थीं।
मधुबनी. बिहार के बिहार के मधुबनी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लग गई। देखते ही देखते कई डिब्बे धू-धूकर जल गए। वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन की 5 बोगियों में आग लगी पहुंच चुकी थी। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी है।
दिल्ली से मधुबनी पहुंची थी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में शनिवार सुबह अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा कि रात में ही दिल्ली से ये ट्रेन मधुबनी पहुंची थी और स्टेशन में खड़ी रहने के दौरान इसमें आग लग गई। जिसके बाद स्टेशन मौजूद लोगों और कर्मियों ने आग बुझाने कोशिश की। लेकिन आग को विकराल देख फायर ब्रगिड टीम को बुलाया गया।
सामने आया आग का भयानक वीडियो
आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आप अंदाजा सकते हैं कि आग कितनी ही भयानक थी। गनीमत ये रही कि जिस दौरान आग लगी उस वक्त पूरी ट्रेन पूरी तरह से खाली थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ कि आग कैसे लगी।
कुछ ही देर में आग ने रेलवे को किया लाखों का नुकसान
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के CPRO ने बताया कि यह घटना मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन (स्वतंत्र सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस) की खाली डिब्बों में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस आग से रेलवे को लाखों का नुकसान हो गया है।