सार
बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। छात्र जदयू नेता की हत्या में शामिल अपराधियों को पुलिस अभी गिरफ्तार भी नहीं कर सकी थी कि रंगदारी के लिए एक स्वर्ण व्यवयासी को दुकान में घूसकर गोलियों के छलनी कर दिया गया।
पटना। बेखौफ अपराधियों का ताडंव राजधानी पटना में लगातार तेज होते जा रहा है। हत्या, लूट, छिनतई के साथ-साथ रंगदारी मांगने जैसी घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है। ताजा मामला पटना के मथनीतल मोहल्ला की है। जहां स्थित बाबा ज्वेलर्स के मालिक 45 वर्षीय आलोक रंजन मिश्र की बाइक सवार अपराधियों ने दुकान में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिजन ने बताया कि आलोक का किसी से कोई विवाद नहीं था। हालांकि परिजनों ने यह बताया कि बीते 15 दिनों पहले किसी ने उन्हें फोन कर मिलने के लिए बुलाया था।
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की घटना
कारोबारी को गोली मारकर भागते समय बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग भी की साथ ही एक बम भी पटका। बताया गया कि कारोबारी को अपराधी रंगदारी के लिए धमका रहे थे। पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। बताया गया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे आलोक दुकान में दो महिला ग्राहकों के साथ बैठे थे। उसी वक्त दो बाइक से आए छह नकाबपोश हथियार लहराते दुकान में घुसे और आलोक से कहासुनी करने लगे। अपराधियों ने महिला ग्राहकों व एक अन्य को हथियार दिखा कर बाहर कर दिया।
आठ गोलियां मारी गई
इसके बाद दुकानदार से उलझ गए। फिर ताबड़तोड़ 8 गोलियां दुकानदार के शरीर में उतार दीं। आलोक के सिर में चार, पीठ में दो और अन्य हिस्सों में दो गोलियों के गहरे जख्म मिले हैं। हत्या से मथनी तल के दुकानदारों में गहरा रोष कायम है। घटना के खिलाफ शनिवार को दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से विफल है। दो बाइक से छह अपराधी धवलपुरा की ओर से निकले, जबकि तीसरे बाइक पर सवार तीन घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े थे, जो लगातार निगरानी कर रहे थे। सभी की उम्र 20 से 35 वर्ष थी।