सार

पोस्‍टर किसने जारी किया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इतना तो स्‍पष्‍ट है कि इसे विपक्ष ने जारी किया है। इसे लेकर जनता दल यूनाइटेड नेता नीरज कुमार ने कहा कि जिसने भी इसे जारी किया, उसे धन्‍यवाद। उसने लालू परिवार की संपत्ति सावर्जनिक कर जनता को बताया है कि गरीबों की बात करने वाले गरीबों को लूट कर कैसे अरबपति बने हैं।

पटना (Bihar) । राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव आज 73 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर विरोधियों ने उन्‍हें पोस्‍टर के माध्‍यम से घेरते हुए 73वें जन्‍मदिन पर उनके परिवार की 73 संपत्तियों का ब्योरा दिया  है। ऊपर लिखा गया है है कि लालू परिवार का संपत्तिनामा। साथ ही यह भी लिखा गया है कि ये संपत्तियां राजनीतिक धौंस से बटोरी गईं हैं, जिनकी श्रृंखला शेष है। उन संपत्तियों को आगे सामने लाया जाएगा।

 

 

 

पोस्टर में लालू का पूरा परिवार
इस पोस्टर में 73 ऐसे संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो लालू ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार करके कमाया है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव समेत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और दोनों बेटे तेजस्वी तथा तेजप्रताप यादव की तस्वीर भी है।

 

 

विशेष स्थानों पर ही लगाए गए ये पोस्टर
उनकी 73 संपत्तियों का विवरण दिया है। कइ जगह ये पोस्‍टर खास आरजेडी के उस पोस्‍टर के बगल में लगाए गए हैं, जिनमें लालू को महानायक बताया गया है।  साथ ही विरोधियों ने पोस्टर के माध्‍यम से लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। 

 

 

जेडीयू ने ली चुटकी, कही ये बात
पोस्‍टर किसने जारी किया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इतना तो स्‍पष्‍ट है कि इसे विपक्ष ने जारी किया है। इसे लेकर जनता दल यूनाइटेड  नेता व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जिसने भी इसे जारी किया, उसे धन्‍यवाद। उसने लालू परिवार की संपत्ति सावर्जनिक कर जनता को बताया है कि गरीबों की बात करने वाले गरीबों को लूट कर कैसे अरबपति बने हैं।