सार

आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी विरोध जताया। वह साइकिल चलाकर चलाकर विधानसभा पहुंचे। मांग किए कि केंद्र सरकार तेल की कीमतें कम करे। साथ ही राज्य सरकार तेल पर लगने वाले स्टेट टैक्स में रियायत दे।

पटना (Bihar) । बिहार में भी पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को विपक्षी दल के विधायकों ने विरोध किया। कांग्रेस विधायक जहां चूल्हा लेकर विधानसभा पहुंचे। वहीं, आरजेडी के विधायक ने विरोध में साइकिल चलाई। 

साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे आरजेडी विधायक 
आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी विरोध जताया। वह साइकिल चलाकर चलाकर विधानसभा पहुंचे। मांग किए कि केंद्र सरकार तेल की कीमतें कम करे। साथ ही राज्य सरकार तेल पर लगने वाले स्टेट टैक्स में रियायत दे।

 

मिट्टी का चूल्हा लेकर पहुंचे विधायक
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान मिट्टी का चूल्हा और लकड़ी लेकर विधानसभा पहुंचे। उनका कहना था कि वह इसे सरकार को भेंट करेंगे। शकील अहमद खान के साथ विधायक प्रतिमा कुमार और अजीत शर्मा ने भी प्रदर्शन किया।

बीजेपी के मंत्रियों को छोड़ देनी चाहिए सरकार
कांग्रेस नेता जयवीर सिंह शेरगिल ने ट्वीट किया, 'फ्रॉडजीवी की परिभाषा- 2014 में 71 रुपए पेट्रोल (110 डॉलर बैरल) के खिलाफ बीजेपी नेता प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि 2021 में 100 रुपये पेट्रोल (62 डॉलर बैरल) का वो जश्न मना रहे हैं। बीजेपी मंत्रियों को जनता के दर्द को महसूस करने के लिए अपनी सरकरी कार छोड़ देनी चाहिए, वरना वे कहेंगे, 'हम पेट्रोल नहीं भरवाते' जैसे, 'मैं प्याज नहीं खाती'।