सार
मृतक सोनू कुमार के चचेरे भाई भोला साह ने बताया कि 28 जुलाई को ही सोनू देवघर से बाबा का जलाभिषेक कर घर लौटा था। पिता नशे की हालत में बेटे के कमरे में पहुंचा और फिल्मी स्टाइल से अपने ही बेटे की हत्या कर दी।
सारण. बिहार के सारण जिले में नशे में धूत एक पिता ने अपने ही पुत्र को मौत के घाट उतार दिया है। कमरे में सोए पुत्र के सिर पर पिता ने गोली मार दी। हालांकि नशा उतरने के बाद पिता ने थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव का है। गोली लगने से पुत्र सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि आत्मसमर्पण करने के बाद पिता बनारस साह को पुलिस ने जेल भेज दिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसकी अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं।
देवघर से लौटा था सोनू
मृतक सोनू कुमार के चचेरे भाई भोला साह ने बताया कि 28 जुलाई को ही सोनू देवघर से बाबा का जलाभिषेक कर घर लौटा था। रात में वह अपने कमरे में सोया हुआ था। इसी बीच उसके पिता नशे की हालत में घर आए। कमरे में गए और सोनू के सिर पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुन घर वाले दौड़ कर कमरे में आए तो सोनू घायल हालत में मिला। आनन-फानन में वे लोग उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। भोला ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सोनू के पिता घर से भाग निकले। सुबह नशा टूटने पर उन्होंने थाना में सरेंडर कर दिया।
बिहार में शराब बंदी फिर भी बिक रही शराब
जानकारी हो कि बिहार में शराब पर पाबंदी है। बावजूद इसके बिहार में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। शराब माफिया चोरी छिपे अवैध रुप से शराब बेच रहे हैं। पुलिस ने कई शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा। लेकिन शराब पर पुलिस पूर्ण रुप से पाबंदी नहीं लगा पा रही है। लिहाजा लोग नशे की हालत में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- पटना जू में आए नन्हें मेहमानों का इंटरनेशनल टाइगर डे पर हुआ नामकरण, रानी, मगध, केसरी और विक्रम रखा गया नाम