कल पति के शहादत की आई थी खबर, फिर आया फोन, पत्नी ने कहा-मेरी जिंदगी लौटकर आ गई
- FB
- TW
- Linkdin
जवान सुनील की पत्नी मेनका के मुताबिक परिवार के लोगों को उनके (सुनील कुमार) के शहीद होने की जानकारी देर शाम विभागीय अधिकारियों ने मोबाइल पर कॉल कर के दी थी। पति की शहादत की खबर सुनकर पत्नी मेनका राय बेसुध हो गई है थी। जवान की शहादत पर पूरे गांव में मातम पसरा है।
सुनील कुमार की शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना भी जताई थी। सीएम ने अपने शोक संदेश में लिखा था कि देश उनके बलिदान को याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
परिवार के लोग आज शव आने का इ्ंतजार कर रहे थे, लेकिन आज सुबह सुनील ने खुद फोन करके पत्नी मेनका से बात की और कहा- मैं ठीक हूं, चिंता मत करो। मैं सुरक्षित हूं।
सुनील की पत्नी मेनका कहती हैं कि मेरा सुहाग सुरक्षित है। गलत खबर आई थी। सुनील कुमार नाम के दूसरे जवान की शहादत हुई थी। एक जैसा नाम होने के चलते गलतफहमी हुई। मेनका ने कहा कि मेरे पति ने मुझसे बात की है। उन्हें कुछ नहीं हुआ। मेरी जिंदगी लौटकर आ गई। सुनील के सही सलामत होने की खबर मिलने के बाद गांव में छाया मातम खुशी में बदल गया है।
(नोट- ये फोटो शहीद होन की खबर मिलने के बाद का है))
जवान सुनील के पिता सुखदेव राय 12 साल पहले थल सेना से रिटायर हुए थे और अभी पश्चिम बंगाल में दूसरी सर्विस कर रहे हैं। सुनील दो भाइयों में बड़े थे। तीन साल की एक बेटी है।
परिवार के लोगों ने बताया कि जवान ने अपने मां और पत्नी से वीडियो कॉलिंग कर तीन-चार दिन पहले ही बातचीत की थी। सुनील होली के समय में मार्च 2020 में घर आए थे। वह घर पर एक माह तक रहे। उसके बाद छुट्टी पूरा होने के बाद ग्लेशियर बॉर्डर पर ड्यूटी ज्वाइन करने चले गए थे।