सार

गार्ड चिंटू ने सुसाइड क्यों की इसकी पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है। लेकिन, चिंटू से जुड़े लोगों की मानें तो वो अपनी शादी के लिए छुट्टी न मिलने से परेशान था। 24 जून को उसकी शादी होने वाली थी। उसने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। 

पटना (Bihar) । खुद की शादी के लिए छुट्टी न मिलने से नाराज दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के बॉडीगार्ड चिंटू पासवान (21) ने आज सुसाइड कर ली। उसने राइफल से अपने गर्दन में तीन गोली मार ली। यह घटना एसएसपी आवास की बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों ने खून बहना रोककर चिंटू को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब न हो सके। चिंटू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वो एक सप्ताह से छुट्टी के लिए गुहार लगा रहा था।

24 जून को होनी थी शादी
गार्ड चिंटू ने सुसाइड क्यों की इसकी पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी जा सकी है। लेकिन, चिंटू से जुड़े लोगों की मानें तो वो अपनी शादी के लिए छुट्टी न मिलने से परेशान था। 24 जून को उसकी शादी होने वाली थी। उसने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था।

 आइसोलेशन में है एसएसपी
एसएसपी बाबूराम कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेशन में हैं। उनकी जगह एसपी सिटी योगेंद्र कुमार एसएसपी का चार्ज संभाल रहे हैं। चिंटू की आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। अब चिंटू के छुट्टी वाले आवेदन की तलाश हो रही है। चिंटू एक सप्ताह से छुट्टी के लिए गुहार लगा रहा था।

पुलिस में भर्ती हुए नहीं हुए थे दो साल
गार्ड चिंटू अरवल जिले के बंसी थाना क्षेत्र के माली गांव का रहने वाला था। उनके पिता का नाम रामचंद्र पासवान है। 31 जुलाई 2018 को उसकी ज्वाइनिंग हुई थी। घटना की सूचना चिंटू के परिजन को दे दी गई है।