सार

चिरंजीवी आमिर खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को तेलगु भाषा में प्रेजेंट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट में आमिर खान और नागा चैतन्य के साथ हिस्सा लिया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. म्मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'गॉड फादर' (God Father) में सलमान खान (Salman Khan) एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं। लेकिन आमिर खान (Aamir Khan) को इस बात का अफ़सोस है कि सलमान की जगह वे क्यों इस फिल्म में नहीं हैं। खुद आमिर खान ने यह बात अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन के दौरान कही। दरअसल, चिरंजीवी तेलुगु भाषा में 'लाल सिंह चड्ढा' को प्रेजेंट कर रहे हैं और वे इन दिनों आमिर खान और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट भी कर रहे हैं।

आमिर खान ने याद दिलाया चिरंजीवी का वादा

हाल ही में हैदराबाद में हुई फिल्म की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर खान ने बताया कि चिरंजीवी ने एक बार उनसे पूछा था कि क्या वे तेलुगु फिल्म में कैमियो करना चाहेंगे तो जवाब में उन्होंने कहा था, "हां, मुझे बहुत अच्छा लगेगा।" बकौल आमिर, "आपको पता है कि मैं चिरंजीवी गुरु से कह रहा था कि प्लीज मुझे अपने साथ कुछ करने की इजाजत दो।' तो उनका जवाब था, 'मैं आपको कॉल करूंगा।' और दो दिन बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं सलमान खान के साथ शूटिंग कर रहा था और वे मुझे फिल्म के बारे में कुछ बता रहे थे।' फिर मैंने उनसे पूछा- आपने मुझे कॉल नहीं किया? सलमान को बुला लिया।"

चिरंजीवी ने बताई सलमान को चुनने की वजह

चिरंजीवी ने आमिर की शंका का समाधान किया और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने उनकी बजाय सलमान खान को अपनी फिल्म के लिए चुना। वे कहते हैं, "किरदार में दिल और दिमाग की जरूरत नहीं थी। उसे फिजिकली मजबूत होना था। इसलिए हमने सलमान खान को चुना।" बता दें कि सलमान खान मलयालम फिल्म 'लूसिफ़ेर' की तेलुगु रीमेक 'गॉड फादर' में वह किरदार निभा रहे हैं, जो ओरिजिनल फिल्म में पृथ्वीराज ने निभाया था। खास बात यह है कि फिल्म के मलयालम वर्जन का निर्देशन भी पृथ्वीराज ने किया था। तेलुगु वर्जन का निर्देशन मोहन राजा ने किया है।

11 अगस्त को रिलीज हो रही 'लाल सिंह चड्ढा'

खैर 'लाल सिंह चड्ढा' पर आते हैं। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्देश अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म टॉम हंक्स स्टारर हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह, मानव विज और आर्या शर्मा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

और पढ़ें...

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार, लिखा- प्लीज मुझे बचा लो

रणवीर सिंह के NUDE फोटोशूट पर आलिया भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- मैं सवाल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती

71 साल के रजनीकांत तमिलनाडु के सबसे ज्यादा TAX भरने वाले एक्टर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया सम्मान

पैपराजी ने ऐसा क्या पूछ लिया कि राखी सावंत को आ गया 'गुस्सा', सरेआम करने लगीं हाथापाई