सार
अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेबसीरीज 'पाताल लोक' दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। साथ ही अब ये वेबसीरीज विवादों में भी आ गई है। अब अनुष्का शर्मा को लॉयर गिल्ड मेंबर के गिल्ड के सदस्य वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने एक लीगल नोटिस भेजा है।
मुंबई. अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेबसीरीज 'पाताल लोक' दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। साथ ही अब ये वेबसीरीज विवादों में भी आ गई है। अब अनुष्का शर्मा को लॉयर गिल्ड मेंबर के गिल्ड के सदस्य वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने एक लीगल नोटिस भेजा है। एक्ट्रेस को ये नोटिस 18 मई को भेजा गया था। इसमें आरोप लगाया गया कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई इस वेबसीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे गोरखा समुदाय का अपमान हुआ है।
लॉयर ने कही ये बात
वीरेन ने कहा है कि 'पाताल-लोक के दूसरे एपिसोड में पूछताछ के दौरान लेडी पुलिस शो में मौजूद नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है। अगर केवल नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया गया होता तो कोई दिक्कत नहीं थी, पर इसके बाद का जो शब्द है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। चूंकि अनुष्का शर्मा इस शो की निर्माता हैं, इसलिए हमने उन्हें नोटिस भेजा है। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक अनुष्का शर्मा का कोई रिएक्शन नहीं आया है। अगर जवाब नहीं मिलता है तो लीगल टीम मामले को आगे ले जाएगी।'
गोरखा समुदाय ने की ये मांग
वेबसीरीज में जातिसूचक शब्द पर गोरखा समुदाय ने भी कड़ी आपत्ति जताई है और इसे हटाए जाने की मांग की है। 18 मई को एक ऑनलाइन पेटीशन भी शुरू की गई है। इस मांग के अनुसार, इस शब्द को म्यूट किया जाना चाहिए। इसके अलावा सबटाइटल्स को भी ब्लर किया जाना चाहिए और इसके बाद एडिट की गई वीडियो को प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाए। इसके अलावा समुदाय ने बिना शर्त माफी और डिस्क्लेमर की भी मांग की है।
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा अपनी इस वेबसीरीज को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं। इस शो में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों को अपनी एक्टिंग के लिए जबरदस्त तारीफ मिल रही है। इस सीरीज को कई फैंस के साथ ही साथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों का भी सपोर्ट मिल रहा है और इस वेबसीरीज को देश की सबसे बेहतरीन वेबसीरीज में से एक बताया जा रहा है।