द डर्टी पिक्चर (the dirty picture) फिल्म में विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस आर्या बनर्जी (arya banerjee) की मौत हो गई है। महज 33 साल की आर्या का शव कोलकाता स्थित उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित उनके घर में वह मृत पाई गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक्ट्रेस का शव खून से लथपथ था। पुलिस दरवाजा तोड़कर उनके घर के अंदर घुसी थी, जहां उनका शव बेड पर पड़ा मिला। उनकी नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां कर रखी थीं।
मुंबई. द डर्टी पिक्चर (the dirty picture) फिल्म में विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस आर्या बनर्जी (arya banerjee) की मौत हो गई है। महज 33 साल की आर्या का शव कोलकाता स्थित उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित उनके घर में वह मृत पाई गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक्ट्रेस का शव खून से लथपथ था। पुलिस दरवाजा तोड़कर उनके घर के अंदर घुसी थी, जहां उनका शव बेड पर पड़ा मिला। उनकी नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां कर रखी थीं। काम के लिए आर्या के घर पहुंची नौकरानी ने पुलिस को सूचना दी थी और कहा था कि वह फोन नहीं उठा रही हैं। फिलहाल पुलिस आर्या की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे जब आर्या के घर पर काम करनेवाली नौकरानी पहुंची तो बार-बार घंटी बजाने के बावजूद भी आर्या ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद नौकरानी ने कई दफा आर्या के मोबाइल पर फोन भी किया मगर उन्होंने उसके फोन का भी जवाब नहीं दिया। ऐसे में नौकरानी ने पुलिस में शिकायत की।


आर्या का असली नाम देवदत्ता बनर्जी था और वह मशहूर सितार वादक निखिल बनर्जी की छोटी बेटी थीं। आर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत लव सेक्स और धोखा फिल्म से की थी। इसके बाद वह द डर्टी पिक्चर फिल्म में विद्या बालन के साथ नजर आई थीं। फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह साल बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ है। इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, वाजिद खान, सुशांत सिंह राजपूत सहित कई नामी सेलेब्स को फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल खोया है।
