सार
पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता लेने वाले सिंगर अदनान सामी हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की। यहां सिंगर ने बेबाकी से अपनी राय रखी। इस दौरान अदनान से पूछा गया कि आमिर खना कहते हैं कि वो भारत में सुरक्षित नहीं महसूस करते हैं, क्या आप करते हैं और सीएए को लेकर आपकी क्या राय है?
मुंबई. पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता लेने वाले सिंगर अदनान सामी हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की। यहां सिंगर ने बेबाकी से अपनी राय रखी। इस दौरान अदनान से पूछा गया कि आमिर खना कहते हैं कि वो भारत में सुरक्षित नहीं महसूस करते हैं, क्या आप करते हैं और सीएए को लेकर आपकी क्या राय है? इस पर अदाने ने कहा कि वो मुस्लिम होने के नाते भारत में सुरक्षित हैं।
सीएए को लेकर बोले अदनान
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अदनान ने कहा कि ये उन लोगों के लिए है, भारत में नागरिकता पाना चाहते हैं। ना कि भारत के लोगों के लिए हैं। इसके साथ ही सिंगर कहते हैं कि उन्होंने अपनी आखों से देखा है कि वहां पर मायनॉरिटीज को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। इस्लामाबाद में वहां सोसाइटी दो गुटों में बटी हुई है। अदनान पाकिस्तान में एफ सेक्टर में रहते थे, जहां उन्होंने देखा कि सोसाइटी के उस पार स्लम था। उन्होंने पूछा कि उस पार कौन रहते हैं तो उन्हें बताया गया कि वहां क्रिश्यन कॉम्युनिटी के लोग रहते हैं।
अदनान ने कहा कि ये उनके लिए काफी दुखद था। वे विनम्र परिवार से आते हैं। उन्हें उचित सम्मान और आजादी नहीं मिलती जिसे बाकी लोग एंजॉय करते हैं। सिंगर खुश हैं कि सीएए के आने से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे लोगों को मदद मिलेगी। बता दें, अदनान सामी को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जाएगा।