सार
कोरोना वायरस लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फैसला किया है कि वे सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' को सीधे ओटीटी पर 24 जुलाई को रिलीज करेंगे। फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट करके इसकी जानकारी सभी फैन्स को दी है। 'दिल बेचारा' का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है, जो इंडस्ट्री के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं। यह उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है। इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने की बात चल रही थी लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए मेकर्स इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नेपोटिज्म से परेशान सेलेब्स आए दिन अपनी बात कहने के लिए सामने आ रहे है। इतना ही नहीं सुशांत के फैन्स से सोशल मीडिया पर करन जौहर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, यशराज फिल्म्स, भूषण कुमार जैसों पर नेपोटिज्स को लेकर खूब निशाना साधा। इसी बीच खबर आई है कि सुशांत की फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने वाली है। उनकी आखिरी फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स के द्वारा जारी कर दी गई है।
ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला
कोरोना वायरस लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फैसला किया है कि वे सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' को सीधे ओटीटी पर 24 जुलाई को रिलीज करेंगे। फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट करके इसकी जानकारी सभी फैन्स को दी है।
सुशांत की विरासत को सेलिब्रेट
संजना सांघी ने अपने ट्विटर पर लिखा है- यह कहानी प्यार, उम्मीद और कभी न खत्म होने वाली यादों की है। इस फिल्म के माध्यम से सुशांत सिंह राजपूत की विरासत को सेलीब्रेट किया जाएगा। दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई के दिन सभी के लिए रिलीज होगी। यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत और सिनेमा के लिए उनके प्यार को दर्शाने आ रही है। उन्होंने आगे लिखा- 'दिल बेचारा' सभी के लिए आ रही है, जिस कारण लोग मान रहे हैं कि उनकी फिल्म बिना सब्सक्रिप्शन वाले लोग भी देख पाएंगे। ऐसा लगता है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ मिलकर मेकर्स ने खास तरह की डील की है ताकि उनको चाहने वाले सभी दर्शक बिना किसी रुकावट के देख पाएं।
डायरेक्टर की पहली फिल्म
फिल्म 'दिल बेचारा' का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है, जो इंडस्ट्री के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं। यह उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म है। इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने की बात चल रही थी लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए मेकर्स इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं। बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने घर में सुसाइड कर लिया था। उनकी फाइनल पोर्टमाटर्म रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई।